मंडी: करसोग में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के तहत घरों से कूड़ा न उठाए जाने पर उपाध्यक्ष ने अपनी ही नगर पंचायत के खिलाफ (Nagar Panchayat Karsog) एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर पुराना बाजार के पार्षद भानु प्रकाश भी उपस्थित रहे. उपाध्यक्ष बंसी लाल ने (Vice President Bansi Lal) कहा है कि नगर पंचायत परिधि में घरों से कूड़ा नहीं (Garbage collection stopped at Karsog) उठाया जा रहा है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यही नहीं, बंसी लाल ने विकासकार्यों में बरती जा रही लेटलतीफी पर भी नगर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने नगर पंचायत में विकासकार्य ठप पड़ने के आरोप जड़े हैं. उन्होंने कहा कि करसोग नगर पंचायत परिधि में कई जगहों पर न तो स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं और न ही नालियां बनी है. यही नहीं, नगर पंचायत में करोड़ों रुपये होने के बाद भी लोगों को पार्क और पार्किंग की सुविधा तक नहीं दी जा रही है. जिससे जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
हालत ये है कि पार्किंग की सुविधा न होने से (Parking problem in Karsog) लोगों को मजबूरन अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ रहे हैं. जिस कारण वाहन मालिकों के चालान कट रहे हैं. जिससे आम जनता में नगर पंचायत के खिलाफ भारी रोष है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि नगर पंचायत में विकासकार्य करवाने के लिए जो कमेटी बनी है जिसमें उपाध्यक्ष को भी शामिल किया गया है, लेकिन विकासकार्य के लिए जो भी टेंडर लगाए जाते है, उसमें न तो उनको पूछा जा रहा है और न ही कहीं पर हस्ताक्षर करवाए जाते हैं. इस तरह नगर पंचायत में टेंडर लगाने में मनमानी की जा रही है.
ऐसे में बंसी लाल ने नगर पंचायत की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की मनमानी सही नहीं है. इसके बारे में शिकायत की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह की मनमानी को रोकने के लिए ही हाल ही में नगर पंचायत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया है. उन्होंने नगर पंचायत को अल्टीमेटम दिया है कि अगर बरसात से पहले पानी की निकासी के लिए नालियां, रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को रोजगार देने सहित अन्य विकासकार्य शुरू नहीं किए गए तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसके लिए नगर पंचायत और प्रशासन जिम्मेदार होगा.
ये भी पढे़ं : बिलासपुर में नलवाड़ी मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की शुरू, लुहणू मैदान में चल रही प्लॉट आवंटन प्रक्रिया