करसोग: सरकार की ओर से किसानों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं का प्रचार-प्रसार उपमंडल का बीजेपी किसान मोर्चा करेगा. इसके लिए अगले 15 दिनों में 10 प्रहरी बनाए जाएंगे. दरअसल ये निर्णय शुक्रवार को आयोजित किसान मोर्चा की बैठक में लिया गया. मीटिंग में स्थानीय विधायक हीरालाल मुख्य रूप से मौजूद रहे.
बैठक में केंद्र सरकार की ओर से किसानों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही पंचायती राज चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को विजय बनाने के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का फैसला लिया गया.
वहीं, किसान मोर्चा ने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसने के आदेश जारी किए हैं. खासकर सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं. विधायक हीरालाल ने बताया कि आज करसोग भाजपा किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें हर बूथ पर 15 दिनों में 10 प्रहरी बनाए जाने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बैठक में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू की गई कल्यणकारी नीतियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही आगामी पंचायती राज चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को योजनाएं लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामचंद्र, महामंत्री लेखराज सहित किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रमेश ठाकुर मौजूद रहे. इसी बीच किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण भी किया और धरती पर हरियाली को बचाने का भी संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर की 2 पंचायतों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन, एक वार्ड से हटी पाबंदियां