मंडी/करसोग: जिला के उपमंडल करसोग में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को बेटियों को उच्च शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसलिए मंगलवार को एसडीएम ऑफिस में एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर, पंचायतीराज संस्थाओं के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को सौपी गई.
एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि करसोग में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत सात दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया है. बेटियों को आगे बढ़ाने की लिए ये अभियान 26 जनवरी तक चलेगा. उन्होंने कहा कि समाज में भ्रूण हत्या को कम करने और बेटा और बेटी में अंतर को कम करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हडसर से डल झील तक होगा डेढ़ सौ प्री-फेब्रिकेटेड शौचालयों का निर्माण, 25 लाख की राशि मंजूर
सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भ्रूण हत्या एक अभिशाप है, जिसे समाज से समाप्त करने के लिए सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि स्कूल अध्यापक भी ये सुनिश्चित करें कि 11 से 14 साल के बीच की कोई भी बेटी पढाई न छोड़े, ताकि बेटियां साक्षर व निडर बन सकें.
एसडीएम ने कहा कि अगर कोई बेटी पढ़ाई छोड़ रही है, तो इसकी जानकारी स्थानीय बाल विकास परियोजना अधिकारी को दें, ताकि बेटी कि पढाई में आ रही कठिनाई को दूर किया जा सकें. उन्हाने बताया कि समाज में लिंगानुपात पर काबू पाने व बेटियों को सुरक्षित करने और उन्हे शिक्षित करने के उद्देश्य से मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया.