ETV Bharat / city

सरकाघाट में शादी बनी मिसाल, कोरोना नियमों का हुआ सख्ती से पालन - marriage sarkaghat news

नगर परिषद सरकाघाट में एक शादी सभी के लिए मिसाल बन गई. शादी में कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए सभी नियमों का सख्ती से पालन किया गया. शादी में केवल पचास ह‌ी लोगों को बुलाया गया था और इन पचास लोगों की पहचान के लिए उन सभी को एक जैसे मास्क पहनाए गए थे.

marriage at sarkaghat
marriage at sarkaghat
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:17 PM IST

सरकाघाट/मंडीः नगर परिषद सरकाघाट के वार्ड नंबर दो रामनगर में एक शादी सभी के लिए मिसाल बन गई. प्रशासन की कारोना बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन को मानते हुए इस परिवार ने एक बेहतर उदाहरण समाज के सामने पेश किया. शादी में केवल पचास ह‌ी लोगों को बुलाया गया था और इन पचास लोगों की पहचान के लिए उन सभी को एक जैसे मास्क पहनाए गए थे, जिन पर वर और वधू का नाम लिखा था और एक संदेश था कि उचित दूरी रखें.

शादी में शामिल होने के लिए रखी ये शर्त

इसके साथ ‌ही इस परिवार के सदस्यों ने सभी रिशतेदारों को भी शादी में शामिल होने के लिए यह शर्त रखी थी कि सभी इस दौरान कोरोना पर जारी बचाव के नियमों का पालन करेंगे और स्वयं के साथ ही दूसरों को भी बचाएंगे. इस तरह शादी की जितनी भी रस्में हुई उन रस्मों में उचित दूरी का पूरा ख्याल रखा गया.

marriage at sarkaghat
शादी में मास्क पहने हुए रिश्तेदार

कारोना से बचने की अपील

यह शादी वार्ड नंबर दो रामनगर के राजेश कुमार और चंपा देवी के बड़े बेटे की थी. दुल्हे का नाम रवि और दुल्हन का नाम पूजा है. दूल्हे के बड़े भाई चमन लाल ने बताया कि उनके भाई की शादी को एक आदर्श शादी के रूप में बनाने के लिए उन्होंने और उनके परिवार साथ में परिजनों ने बहुत ही साथ दिया है. यह बारात नबाही में गई थी, जहां पर दूल्हे वालों ने दुल्हन वालों को भी इसी प्रकार के पचास मास्क देकर शादी में उचित दूरी रखने को कहा और सभी को कारोना से बचने की अपील की.

एसडीएम ने की सराहना

उधर, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने इस शादी की सराहना करते हुए इसे लोगों के लिए एक बेहतर मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि प्रशासन के प्रयास सफल हो रहे हैं. शादी से पहले प्रशासन की टीम ने इस घर में जाकर पूरी व्यवस्था को जांचा था और जागरुक किया था.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच

ये भी पढ़ें- 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव

सरकाघाट/मंडीः नगर परिषद सरकाघाट के वार्ड नंबर दो रामनगर में एक शादी सभी के लिए मिसाल बन गई. प्रशासन की कारोना बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन को मानते हुए इस परिवार ने एक बेहतर उदाहरण समाज के सामने पेश किया. शादी में केवल पचास ह‌ी लोगों को बुलाया गया था और इन पचास लोगों की पहचान के लिए उन सभी को एक जैसे मास्क पहनाए गए थे, जिन पर वर और वधू का नाम लिखा था और एक संदेश था कि उचित दूरी रखें.

शादी में शामिल होने के लिए रखी ये शर्त

इसके साथ ‌ही इस परिवार के सदस्यों ने सभी रिशतेदारों को भी शादी में शामिल होने के लिए यह शर्त रखी थी कि सभी इस दौरान कोरोना पर जारी बचाव के नियमों का पालन करेंगे और स्वयं के साथ ही दूसरों को भी बचाएंगे. इस तरह शादी की जितनी भी रस्में हुई उन रस्मों में उचित दूरी का पूरा ख्याल रखा गया.

marriage at sarkaghat
शादी में मास्क पहने हुए रिश्तेदार

कारोना से बचने की अपील

यह शादी वार्ड नंबर दो रामनगर के राजेश कुमार और चंपा देवी के बड़े बेटे की थी. दुल्हे का नाम रवि और दुल्हन का नाम पूजा है. दूल्हे के बड़े भाई चमन लाल ने बताया कि उनके भाई की शादी को एक आदर्श शादी के रूप में बनाने के लिए उन्होंने और उनके परिवार साथ में परिजनों ने बहुत ही साथ दिया है. यह बारात नबाही में गई थी, जहां पर दूल्हे वालों ने दुल्हन वालों को भी इसी प्रकार के पचास मास्क देकर शादी में उचित दूरी रखने को कहा और सभी को कारोना से बचने की अपील की.

एसडीएम ने की सराहना

उधर, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने इस शादी की सराहना करते हुए इसे लोगों के लिए एक बेहतर मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि प्रशासन के प्रयास सफल हो रहे हैं. शादी से पहले प्रशासन की टीम ने इस घर में जाकर पूरी व्यवस्था को जांचा था और जागरुक किया था.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच

ये भी पढ़ें- 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.