सुन्दरनगरः हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच एक ताजा घटनाक्रम करसोग सड़क मार्ग पर झुंगी और जाछ के बीच हुआ. मारुति 800 गाड़ी 200 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना के दौरान कार में दो लोग मौजूद थे जिनमें से एक घायल को उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. घायलों की पहचान बंगालु राम उम्र 70 वर्ष गांव दरमन जयदेवी तहसील सुंदरनगर और दूसरा नवल किशोर उम्र 48 वर्ष बिलासपुर के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार गाड़ी करसोग से सुंदरनगर की ओर जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही कार जाछ के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इस हादसे में कार सवार दोनों लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों ने 108 की सहायता से पीएचसी पांगणा में प्रारंभिक उपचार के बाद लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है.
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चौद मिश्रा ने कहा कि थाना के अंतर्गत निहरी चौकी के क्षेत्र में दुर्घटना का मामला सामना आया है. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार से मिलेगा रोजगार, कांगड़ा को होगा लाभ: शांता कुमार