सरकाघाट/मंडीः जिला मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहे, लेकिन उपमंडल बहुत से शराब के ठेके खुले रहे. हैरानी की बात है कि रविवार को बसें भी नहीं चली. लोगों को बहुत से जरूरी चीजों से महरूम रहना पड़ा, लेकिन शराब की अधिक दिक्कतें नहीं हुई और शराब खरीदने के लिए शराबियों को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
यहां तक कि सब्जियों, दवाओं के लिए भी लोगों को दूर-दूर जाना पड़ा. कोरोना से लड़ने के लिए इन लोगों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी और सरकार के फैसले का समर्थन किया, लेकिन सरकाघाट बाजार सहित अन्य कस्बों में शराब की दुकानों को खुला देखा गया. बहुत से ठेकों के सेल्समैन चोरी छिपे भी शराब को बेचते देखे गए.
बुद्धिजीवीयों ने की ठेके बंद करने की मांग
वहीं, इस पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवीयों ने सरकार और प्रशासन से रविवार को शराब के ठेके भी पूरी तरह बंद करने की गुहार लगाई है. राष्ट्रीय किसान संगठन के तहसील बलद्वारा के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, महामंत्री नंदलाल ठाकुर, सरकाघाट से तेजनाथ, पवन कुमार, सुनील शर्मा, बलहड़ा से कश्मीर सिंह ने सरकार से रविवार को जरूरी सामान की दुकानें खुली रखने और शराब के ठेके बंद रखने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं हुआ फैसला, CM: चर्चा के बाद लेंगे अंतिम निर्णय
ये भी पढ़ें- हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन