ETV Bharat / city

करसोग में रविवार को बंद रहे बाजार, मास्क न पहनने पर काटे जा रहे चालान - markets closed in himachal

करसोग में रविवार को सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे. हालांकि, प्रशासन ने दवाईयों और जरूरी खाद्य वस्तुओं को खोलने में छूट दे रखी है लेकिन करसोग, चुराग और तत्तापानी में जरूरी खाद्य वस्तुओं की अधिकतर दुकानें बंद रही.

Markets closed in Karsog
करसोग में बाजार बंद
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:07 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में प्रशासन के आदेशों का व्यापक असर दिख रहा है. करसोग में रविवार को सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे. हालांकि, प्रशासन ने दवाईयों और जरूरी खाद्य वस्तुओं को खोलने में छूट दे रखी है लेकिन करसोग, चुराग और तत्तापानी में जरूरी खाद्य वस्तुओं की अधिकतर दुकानें बंद रही.

मास्क न पहनने पर चालान

प्रशासन के आदेशों की अनुपालना करवाने के लिए पुलिस भी पूरी तरह सतर्क रही. पुलिस नितमित तौर पर बाजार की गश्त कर रहे थे. इस दौरान मास्क न पहनने वालों को नियमों के बारे में जानकारी दी गई. सार्वजनिक स्थलों में मास्क न लगाने वालों के चालान भी काटे गए. भविष्य में लोगों को बिना मास्क घरों से बाहर न निकलने की भी नसीहत दी गई.

वीडियो रिपोर्ट

करसोग में बाजार रहे बंद

एसडीएम करसोग ने दवाईयों और जरूरी खाद्य वस्तुओ की दुकानों को छोड़कर बाजार को बंद करने के आदेश जारी किए थे. इस बारे में लोगों को प्रशासन की ओर से जागरूक भी किया गया था. करसोग में एक ही दिन में कोरोना के 55 मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. इसको देखते हुए लोगों को सख्ती के साथ सरकार की एडवाइजरी की पालना करने के आदेश दिए गए हैं. इसी का असर है कि लोग मास्क पहनने को लेकर पहले से काफी जागरूक हो गए हैं.

क्या कहते हैं एएसआई साहिब सिंह वर्मा

एएसआई साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने जो आदेश जारी किए हैं, उसकी पूरी पालना की जा रही है. तत्तापानी में जरूरी खाद्य वस्तुओं को छोड़कर पूरा बाजार बंद है, उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है और चालान भी काटे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग

करसोग: उपमंडल करसोग में प्रशासन के आदेशों का व्यापक असर दिख रहा है. करसोग में रविवार को सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे. हालांकि, प्रशासन ने दवाईयों और जरूरी खाद्य वस्तुओं को खोलने में छूट दे रखी है लेकिन करसोग, चुराग और तत्तापानी में जरूरी खाद्य वस्तुओं की अधिकतर दुकानें बंद रही.

मास्क न पहनने पर चालान

प्रशासन के आदेशों की अनुपालना करवाने के लिए पुलिस भी पूरी तरह सतर्क रही. पुलिस नितमित तौर पर बाजार की गश्त कर रहे थे. इस दौरान मास्क न पहनने वालों को नियमों के बारे में जानकारी दी गई. सार्वजनिक स्थलों में मास्क न लगाने वालों के चालान भी काटे गए. भविष्य में लोगों को बिना मास्क घरों से बाहर न निकलने की भी नसीहत दी गई.

वीडियो रिपोर्ट

करसोग में बाजार रहे बंद

एसडीएम करसोग ने दवाईयों और जरूरी खाद्य वस्तुओ की दुकानों को छोड़कर बाजार को बंद करने के आदेश जारी किए थे. इस बारे में लोगों को प्रशासन की ओर से जागरूक भी किया गया था. करसोग में एक ही दिन में कोरोना के 55 मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. इसको देखते हुए लोगों को सख्ती के साथ सरकार की एडवाइजरी की पालना करने के आदेश दिए गए हैं. इसी का असर है कि लोग मास्क पहनने को लेकर पहले से काफी जागरूक हो गए हैं.

क्या कहते हैं एएसआई साहिब सिंह वर्मा

एएसआई साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने जो आदेश जारी किए हैं, उसकी पूरी पालना की जा रही है. तत्तापानी में जरूरी खाद्य वस्तुओं को छोड़कर पूरा बाजार बंद है, उन्होंने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है और चालान भी काटे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने बढ़ाई और सख्ती, सामाजिक समारोह में अब शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.