सरकाघाट/मंडी: अपनी मांगों के पूरा नहीं होने और समस्याओं का हल नहीं होने से खफा टैक्सी ऑपरेटरों ने अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. जिला की टैक्सी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान प्रेम सिंह बरवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सरकाघाट में बैठक का आयोजन कर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की.
इस बैठक में करीब 12 टैक्सी युनियनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं और मांगों पर विचार विमर्श किया. बैठक में कोरोना काल में टैक्सी ऑपरेटरों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं होना, निजी वाहनों के द्वारा सवारियों को ढोना आदि समस्याओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही सरकार से मांग की गई कि बैंक की किस्तों पर ब्याज न लिया जाए.
ऑपरेटरों ने सवारियां ढोने वाले निजी वाहनों पर नकेल कसने की रणीनीति भी बनाई. इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील बरवाल, राज्य महासचिव महेंद्र गुलेरिया, यूनियन के प्रधान प्यार चंद सहित कई टैक्सी ऑपरेटरों ने भाग लिया.
कोरोना महामारी के कारण टैक्सी कारोबार काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में इस कारोबार से प्रभावित होने वाले लोगों को सरकार से उम्मीद थी कि सरकार उनकी मदद करेगी, मगर उन्हें सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. ऐसे में कई टैक्सी ऑपरेटरों की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ चुकी है. सरकार से मदद नहीं मिलने से नाराज टैक्सी ऑपरेटर अब आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.