सुंदरनगरः कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाईन पर खड़े योद्धाओं को पूरा देश सलाम कर रहा है. समाज का हर वर्ग अपनी तरह से इन योद्धाओं के प्रति अपने आदर को प्रकट कर रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के गायक संजय संधू ने भी कोरोना योद्धाओं के लिए एक गाना बनाकर उनका हौसला बढ़ाया है.
संजय संधू ने बताया कि लॉकडाउन के चलते वे घर पर ही हैं. उन्होंने बताया कि दुनिया को महामारी से बचाने के लिए दिन-रात अपने काम में जुटे हुए कोरोना योद्धाओं के बारे में जानने पर उन्हें इनके सम्मान में गीत बनाने की प्ररेणा मिली. वहीं, इस गाने के माध्यम से संधू ने लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का भी आह्वान किया है.
संजय संधू ने इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सही समय पर देश में लॉकडाउन करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. यही कारण है कि आज देश में इस महामारी की काफी ज्यादा रोकथाम हो पाई है.
उन्होंने बताया कि गाना बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. संजय संधू ने बताया कि वे उना जिला के रहने वाले हैं और काफी समय से मंडी जिला के सुंदरनगर में रह रहे हैं. वे अभी तक 40 से अधिक हिमाचली और पंजाबी गानों को लिख और गा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- काबिल-ए-तारीफ : 2 निजी स्कूलों ने माफ की 2 महीनों की फीस, सभी कर्मचारियों को मिलती रहेगी सैलरी