ETV Bharat / city

Mandi police caught charas: जोगिंदर नगर में बाइक सवार दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार

मंडी जिला में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस आए दिन चरस सहित अन्य नशीले पदार्थ बरामद कर रही है. वहीं, शनिवार (Mandi police caught charas) देर रात को जोगिंदर नगर थाना की टीम ने कांगड़ा जिला के दो युवकों से 1 किलो 529 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. पकड़े गए युवकों को जल्द न्यायालय में पेश कर आगामी छानबीन की जाएगी.

Mandi police caught charas
मंडी पुलिस ने पकड़ी चरस
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 5:13 PM IST

जोगिंदर नगर: मंडी जिला में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस आए दिन चरस सहित अन्य नशिले पदार्थ बरामद कर रही है. बीते दिनों जहां सदर थाना की टीम ने दो (Mandi police caught charas) युवकों को 1 किलो 144 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, शनिवार देर रात को जोगिंदर नगर थाना की टीम ने कांगड़ा जिला के दो युवकों से 1 किलो 529 ग्राम चरस बरामद की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगिंदर नगर थाना की टीम ने मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर हराबाग के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था. इस टीम में एएसआई पवन कुमार (charas caught in Joginder Nagar) हरीश कुमार व अमर सिंह मौजूद थे. नाके के दौरान जब पुलिस टीम ने घटासनी की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को रोका, तो बाइक सवार दोनों युवक पुलिस को देख कर घबरा गए.

पुलिस ने शक के आधार पर जब उनके बैग की तलाशी ली, तो उनसे 1 किलो 529 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज (Mandi police caught drug peddlers) कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. जोगिंदर नगर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों को जल्द न्यायालय में पेश कर आगामी छानबीन की जाएगी.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ खेड़ा के अभियान लगातार जारी है और नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों (Charas smuggling in Mandi) को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने बताया कि युवक चरस की इतनी (Mandi police action against drugs) बड़ी खेप कहां से लाए थे और इसे कहां लेकर जा रहे थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस इसकी बारीकी से जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Road closed in Sirmaur: सिरमौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली-पानी की व्यवस्था भी चरमराई

जोगिंदर नगर: मंडी जिला में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस आए दिन चरस सहित अन्य नशिले पदार्थ बरामद कर रही है. बीते दिनों जहां सदर थाना की टीम ने दो (Mandi police caught charas) युवकों को 1 किलो 144 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, शनिवार देर रात को जोगिंदर नगर थाना की टीम ने कांगड़ा जिला के दो युवकों से 1 किलो 529 ग्राम चरस बरामद की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगिंदर नगर थाना की टीम ने मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर हराबाग के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था. इस टीम में एएसआई पवन कुमार (charas caught in Joginder Nagar) हरीश कुमार व अमर सिंह मौजूद थे. नाके के दौरान जब पुलिस टीम ने घटासनी की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को रोका, तो बाइक सवार दोनों युवक पुलिस को देख कर घबरा गए.

पुलिस ने शक के आधार पर जब उनके बैग की तलाशी ली, तो उनसे 1 किलो 529 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज (Mandi police caught drug peddlers) कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. जोगिंदर नगर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों को जल्द न्यायालय में पेश कर आगामी छानबीन की जाएगी.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ खेड़ा के अभियान लगातार जारी है और नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों (Charas smuggling in Mandi) को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने बताया कि युवक चरस की इतनी (Mandi police action against drugs) बड़ी खेप कहां से लाए थे और इसे कहां लेकर जा रहे थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस इसकी बारीकी से जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Road closed in Sirmaur: सिरमौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली-पानी की व्यवस्था भी चरमराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.