ETV Bharat / city

मंडी पुलिस के हाथ लगी सफलता, दिल्ली से नाइजीरियन ड्रग्स सप्लायर को किया गिरफ्तार - मंडी पुलिस की कार्रवाई

मंडी जिले में नशे की खेप सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर को पुलिस टीम ने दिल्ली के चाणक्यपुरी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते दिनों नाके के दौरान कांगड़ा के दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. इस गिरोह के सरगना की जानकारी मिली थी. आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है.

mandi-police-arrested-a-nigerian-drug-peddler-in-delhi
फोटो.
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 7:56 PM IST

मंडी: सुंदरनगर पुलिस और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम क्षेत्र में चिट्टे के व्यापार पर अंकुश लगाने को लेकर हेरोइन के मुख्य सप्लायर एक नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार कर बुधवार को मंडी लेकर आई है. आरोपी की शिनाख्त जॉन पीटर निवासी लागौस नाइजीरिया हाल निवासी चाणक्य पैलेस, चाणक्यपुरी दिल्ली के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार रविवार को मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान मंडी के जोगिंद्रनगर व कांगड़ा के पालमपुर के रहने वाले दो युवकों के कब्जे से 63.10 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया था. वहीं मामले में सुंदरनगर पुलिस द्वारा आरोपियों से कड़ी पूछताछ के दौरान हेरोइन के मुख्य सप्लायर की जानकारी मिली. आरोपियों ने हेरोइन के व्यापार का धंधा करने वाले एक नाइजीरियन पेडलर का नाम पुलिस को बताया था.

एसआईयू टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम के नेतृत्व में पुलिस थाना सुंदरनगर के एएसआई राकेश कुमार सहित एक टीम का गठन कर दिल्ली में रेड के दौरान नाइजीरिया के रहने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया. मामले में पुलिस द्वारा आरोपी से नशे के व्यापार को लेकर उपयोग में लाए गए मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया गया है.

ये भी पढ़ें: देश के बड़े हॉस्पिटल्स का मुकाबला कर रहा IGMC, अस्पताल में हार्ट ओपन सर्जरी का सक्सेस रेट भी ज्यादा

मंडी: सुंदरनगर पुलिस और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम क्षेत्र में चिट्टे के व्यापार पर अंकुश लगाने को लेकर हेरोइन के मुख्य सप्लायर एक नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार कर बुधवार को मंडी लेकर आई है. आरोपी की शिनाख्त जॉन पीटर निवासी लागौस नाइजीरिया हाल निवासी चाणक्य पैलेस, चाणक्यपुरी दिल्ली के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार रविवार को मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान मंडी के जोगिंद्रनगर व कांगड़ा के पालमपुर के रहने वाले दो युवकों के कब्जे से 63.10 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया था. वहीं मामले में सुंदरनगर पुलिस द्वारा आरोपियों से कड़ी पूछताछ के दौरान हेरोइन के मुख्य सप्लायर की जानकारी मिली. आरोपियों ने हेरोइन के व्यापार का धंधा करने वाले एक नाइजीरियन पेडलर का नाम पुलिस को बताया था.

एसआईयू टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम के नेतृत्व में पुलिस थाना सुंदरनगर के एएसआई राकेश कुमार सहित एक टीम का गठन कर दिल्ली में रेड के दौरान नाइजीरिया के रहने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया. मामले में पुलिस द्वारा आरोपी से नशे के व्यापार को लेकर उपयोग में लाए गए मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया गया है.

ये भी पढ़ें: देश के बड़े हॉस्पिटल्स का मुकाबला कर रहा IGMC, अस्पताल में हार्ट ओपन सर्जरी का सक्सेस रेट भी ज्यादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.