ETV Bharat / city

बजट 2022: मंडीवासियों की प्रतिक्रिया, बजट को बताया ऐतिहासिक - बजट में सामाजिक सुरक्षा पर फोकस

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल के अंतिम बजट में भी कोई टैक्स (CM Jairam presented tax free budget) नहीं लगाया. कुल 51365 करोड़ के इस टैक्स फ्री बजट में सामाजिक सुरक्षा पर फोकस किया गया है. सीएम ने चुनावी वर्ष होने की वजह से सरकार ने बजट के जरिए सफाई कर्मियों से लेकर मेयर तक को लुभाने की कोशिश की है.

himachal budget 2022
मंडीवासियों की प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 8:02 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना कार्यकाल का 5वां बजट (himachal budget 2022) शुक्रवार को पेश किया है. चुनावी वर्ष होने की वजह से सरकार ने बजट के जरिए सफाई कर्मियों से लेकर मेयर तक को लुभाने की कोशिश की है. सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले की जनता ने बजट को सराहा है. लोगों का कहना है कि यह बजट हर वर्ग को राहत देने वाला है. बजट पेश होने के बाद ईटीवी भारत ने बजट पर मंडीवासियों की प्रतिक्रिया (mandi people react on budget) ली.


मंडी शहर के पुष्पराज ने बजट में सुर कोकिला स्व. लता मंगेशकर के नाम पर संगीत महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा का स्वागत किया. वहीं, उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने बेरोजगार युवाओं को वर्ष 2022-23 में 30 हजार नौकरियों का तोहफा दिया है. यह ऐलान बहुत ही सराहनीय है.

मंडीवासियों की प्रतिक्रिया.

द्रंग निवासी भीकम राम शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग महिलाओं व 65 वर्ष से अधिक वृद्ध पुरुषों को पेंशन देने की जो घोषणा की है. उसका वे स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की इस घोषणा से हजारों बुजुर्गों को बुढ़ापे में लाभ मिलेगा. वहीं, लोगों ने गरुण प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने की घोषणा को भी सीएम जयराम ठाकुर का ऐतिहासिक फैसला करार दिया.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल के अंतिम बजट में भी कोई टैक्स ( Jairam Thakur presented a tax free budget) नहीं लगाया. कुल 51365 करोड़ के इस टैक्स फ्री बजट में सामाजिक सुरक्षा पर फोकस किया गया है. पेंशन के लिए आयु सीमा 60 साल कर दी गई है. इससे पूर्व सत्ता में आते ही जयराम सरकार ने पेंशन की आयु सीमा 80 साल से घटाकर सत्तर साल की थी. इस बार ये आयु सीमा 10 साल और कम की गई है. इसके साथ ही पेंशन में बढ़ोतरी भी की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 51365 करोड़ का टैक्स फ्री बजट, जयराम सरकार का सामाजिक सुरक्षा पर फोकस

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना कार्यकाल का 5वां बजट (himachal budget 2022) शुक्रवार को पेश किया है. चुनावी वर्ष होने की वजह से सरकार ने बजट के जरिए सफाई कर्मियों से लेकर मेयर तक को लुभाने की कोशिश की है. सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले की जनता ने बजट को सराहा है. लोगों का कहना है कि यह बजट हर वर्ग को राहत देने वाला है. बजट पेश होने के बाद ईटीवी भारत ने बजट पर मंडीवासियों की प्रतिक्रिया (mandi people react on budget) ली.


मंडी शहर के पुष्पराज ने बजट में सुर कोकिला स्व. लता मंगेशकर के नाम पर संगीत महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा का स्वागत किया. वहीं, उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने बेरोजगार युवाओं को वर्ष 2022-23 में 30 हजार नौकरियों का तोहफा दिया है. यह ऐलान बहुत ही सराहनीय है.

मंडीवासियों की प्रतिक्रिया.

द्रंग निवासी भीकम राम शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग महिलाओं व 65 वर्ष से अधिक वृद्ध पुरुषों को पेंशन देने की जो घोषणा की है. उसका वे स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की इस घोषणा से हजारों बुजुर्गों को बुढ़ापे में लाभ मिलेगा. वहीं, लोगों ने गरुण प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने की घोषणा को भी सीएम जयराम ठाकुर का ऐतिहासिक फैसला करार दिया.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल के अंतिम बजट में भी कोई टैक्स ( Jairam Thakur presented a tax free budget) नहीं लगाया. कुल 51365 करोड़ के इस टैक्स फ्री बजट में सामाजिक सुरक्षा पर फोकस किया गया है. पेंशन के लिए आयु सीमा 60 साल कर दी गई है. इससे पूर्व सत्ता में आते ही जयराम सरकार ने पेंशन की आयु सीमा 80 साल से घटाकर सत्तर साल की थी. इस बार ये आयु सीमा 10 साल और कम की गई है. इसके साथ ही पेंशन में बढ़ोतरी भी की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 51365 करोड़ का टैक्स फ्री बजट, जयराम सरकार का सामाजिक सुरक्षा पर फोकस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.