मंडी: जिला के उपमंडल सुंदरनगर में तीन सप्ताह पहले ललित चौक पर दो बाइक सवारों की रेस में एक बाइक चालक ने दो प्रवासी बच्चों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. जिसमें से एक बच्चे को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, लेकिन डाक्टरों ने अब हाथ खड़े करके उसे घर वापस भेज दिया गया है.
बता दें कि तीन सप्ताह पहले स्कूल से घर वापस लौट रहे दो भाईयों को रेस के दौरान एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां एक बच्चे का इलाज करके उसे घर भेज दिया गया, लेकिन दूसरे की हालत गंभीर होने की वजह से उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया. इलाज के दौरान पता चला कि वो अपनी याददाश्त खो चुका है और परिजनों को पहचान नहीं रहा.
सन्नी के पिता कश्मीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद उनके बेटे का पीजीआई में इलाज चल रहा था, जहां वो कोमा में था. अब बच्चे ने आंखे तो खोल दी, लेकिन किसी को भी पहचान नहीं रहा है. उन्होंने बताया कि पीजीआई के डॉक्टर्स ने भी बच्चे को वापस घर तो भेज दिया है, लेकिन वो जिंदा रह पाएगा या नहीं इसका कोई आश्वासन नहीं दिया है. साथ ही कहा कि बच्चे को कुचलने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
एसपी मंडी गुरूदेव चंद शर्मा ने बताया कि कोर्ट में जल्द ही चालान पेश करके आरोपी पर मुकदमा चलाया जाएगा. उन्होनें कहा कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार राहत राशि दिलवाई जाएगी. वहीं, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि प्रशासन द्वारा पीड़ित के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.