मंडी: सदर ब्राह्मण सभा की ओर मंडी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक बलवीर शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. ब्राह्मण सभा ने बलवीर शर्मा को लोकतंत्र प्रहरी सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की और उन्हें टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं टेलरिंग और कटिंग का कोर्स पूरा कर चुकी प्रशिक्षुओं को सभा द्वारा सिलाई सेंटर के सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए.
बलवीर शर्मा को किया गया सम्मानित
ब्राह्मण सभा के सदर ब्लॉक अध्यक्ष मुरारी शर्मा ने कहा कि गत दिन पहले बलवीर शर्मा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा लोकतंत्र प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया है, उसी के उपलक्ष में मंडी में ब्राह्मण सभा द्वारा बलवीर शर्मा को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि बलवीर शर्मा पूर्व में ब्राह्मण सभा के सलाहकार भी रह चुके हैं. बलवीर शर्मा को लोकतंत्र का प्रहरी का सम्मान मिलने से मंडी नगर वासियों में खुशी की लहर है.
सिलाई सेंटर के सर्टिफिकेट भी बांटे गए
मुरारी शर्मा ने कहा कि इस दौरान टेलरिंग और कटिंग का कोर्स पूरा कर चुकी प्रशिक्षुओं को सभा द्वारा सिलाई सेंटर के सर्टिफिकेट भी बांटे गए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस सत्र में कम ही प्रशिक्षुओं ने अपना नाम दर्ज करवाया था.
लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना आरंभ की गई है. इस योजना के तहत उन लोगों को शामिल किया गया है जो आपातकालीन स्थिति के दौरान जेल में चले गए थे. उन्हें सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है.
ये भी पढ़ें: डीसी ने कोविड केयर सेंटर एवं स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, दिए जरूरी दिशा-निर्देश