ETV Bharat / city

सुंदरनगर में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत

जिला मंडी की सर्पीली सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (major road accident in sundernagar) हैं. ताजा मामले में जिले के उपमंडल सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र के पंडाक में एक कार के खाई में गिरने से दंपति की मौत हो (couple died in sundernagar) गई है. जबकि कार सवार 3 घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar on road accident) ने मामले की पुष्टि की है. प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी गई है.

major road accident in sundernagar
सुंदरनगर में दर्दनाक हादसा
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 9:58 AM IST

सुंदरनगर: हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर से सामने (major road accident in sundernagar) आया है. जानकारी के अनुसार उपमंडल के निहरी क्षेत्र के पंडाक में कार के खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई है, जबकि कार सवार 3 घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है.

बता दें, मंगलवार को निहरी क्षेत्र के पंडार में कार के खाई में गिरने 5 लोग घायल हो गए थे, जिन्हे तुरंत उपचार के लिए सीएचसी रोहांड़ा लाया (couple died in sundernagar) गया. उपचार के दौरान इंद्र सिंह(35 वर्ष) की मौत हो गई थी. वहीं, अन्य घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें सुंदरनगर स्थित नागरिक अस्पताल के लिए रेफर किया था. यहां उपचार के दौरान इंद्र सिंह की पत्नी की भी मौत हो (road accident in himachal pradesh) गई है.

घायल डोला राम (40वर्ष), पुत्र नागुराम, निवासी ब्रौहकड़ी, प्रभा देवी (32 वर्ष), पत्नी ओम प्रकाश, निवासी पंडार, रुहीन (7वर्ष), पुत्री ओमप्रकाश का इलाज नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की(DSP Sundernagar on road accident) है. प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत

सुंदरनगर: हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर से सामने (major road accident in sundernagar) आया है. जानकारी के अनुसार उपमंडल के निहरी क्षेत्र के पंडाक में कार के खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई है, जबकि कार सवार 3 घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है.

बता दें, मंगलवार को निहरी क्षेत्र के पंडार में कार के खाई में गिरने 5 लोग घायल हो गए थे, जिन्हे तुरंत उपचार के लिए सीएचसी रोहांड़ा लाया (couple died in sundernagar) गया. उपचार के दौरान इंद्र सिंह(35 वर्ष) की मौत हो गई थी. वहीं, अन्य घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें सुंदरनगर स्थित नागरिक अस्पताल के लिए रेफर किया था. यहां उपचार के दौरान इंद्र सिंह की पत्नी की भी मौत हो (road accident in himachal pradesh) गई है.

घायल डोला राम (40वर्ष), पुत्र नागुराम, निवासी ब्रौहकड़ी, प्रभा देवी (32 वर्ष), पत्नी ओम प्रकाश, निवासी पंडार, रुहीन (7वर्ष), पुत्री ओमप्रकाश का इलाज नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की(DSP Sundernagar on road accident) है. प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.