मंडीः छोटी काशी मंडी में पहले नवरात्र के दिन प्राचीन भीमा काली मंदिर के दरबार भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. इ सके लिए भीमा काली मंदिर परिसर कमेटी ने पूरे प्रबंध कर लिए हैं. माता भीमा काली मंदिर परिसर कमेटी के प्रधान पुष्पराज शर्मा ने कहा कि माता भीमा काली के दरबार भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे, जिसके लिए शुक्रवार को मंदिर परिसर को पूरी तरह से सेनिटाइज करवा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि भीमा काली माता के दर्शन के लिए नवरात्रों में दूर-दूर से भक्त जन पहुंचते हैं. मंदिर कमेटी प्रधान पुष्पा शर्मा ने कहा किसी भी श्रद्धालु को गेट के अंदर जूतों के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व श्रद्धालुओं के हाथ धोने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि संक्रमण का खतरा पैदा ना हो. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी. ताकि सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके.
वहीं, उन्होंने कहा कि पुजारी किसी भी श्रद्धालु को तिलक नहीं लगाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मंदिर परिसर में गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों और दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ना लाएं. पुष्पा शर्मा ने कहा कि बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और नवरात्रों के दौरान भंडारों का भी आयोजन नहीं किया जाएगा .
आपको बता दें कि इस बार नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं. हिंदू धर्म के इस पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. भारत के अलग-अलग हिस्सों में नवरात्रि अलग-अलग ढंग से मनाई जाती है. वहीं नवरात्रि के अंतिम दिन को महानवमी कहा जाता है और इस दिन कन्या पूजा भी जाती है. हर वर्ष छोटी काशी मंडी के मंदिरों में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, वहीं इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- मंदिरों में कोरोना का 'ग्रहण', 100 सालों में दूसरी बार कालीबाड़ी में नहीं विराजेंगी दुर्गा माता