ETV Bharat / city

सड़कों पर घूम रहे जंगली जानवर, वीडियो वायरल

धर्मपुर के कलखर चौक पर ही पिप्पल के पेड़ के नीचे जहां एक मंदिर भी है और बाहर हनुमान जी की मूर्ति भी है. ठीक उसी के पास एक तेंदुआ भी विराजमान था.

Leopard spotted dharampur
धर्मपुर में तेंदुआ
author img

By

Published : May 3, 2020, 9:05 PM IST

धर्मपुर: लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते एक वीडियो वायरल हो रहा है. मंडी से सरकाघाट धर्मपुर मार्ग पर कलखर चौक पर किसी वाहन चालक ने ये वीडियो बनाया है. बताया जा रहा है कि जब चालक अपने साथी की ओर मंडी से धर्मपुर की ओर आ रहा था तो वहां एक तेंदुआ मौजूद था.

बताया जा रहा है कि कलखर चौक पर ही पिप्पल के पेड़ के नीचे जहां एक मंदिर भी है और बाहर हनुमान जी की मूर्ति भी है. ठीक उसी के पास एक तेंदुआ भी विराजमान था. ऐसा लग रहा था कि जैसे लॉकडाउन के चलते जंगल के राजा भी कर्फ्यू का पूरा पालन करवाने के लिए खुद नाका लगाकर बैठ गए है.

वीडियो.

लॉकडाउन के दौरान जहां सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है. वहीं, सड़कों पर जंगली जानवर देखने को मिल रहे है. खासकर इस लॉकडाउन के चलते पुलिस के नाके भी ऐसी विरान जगह पर स्थापित है. जहां इन जगहों पर मात्र दो पुलिस कर्मियों की ही तैनाती की होती है. वहीं, ऐसा कोई जंगली जानवर इन कोरोना योद्धाओं के ऊपर भी हमला कर दे तो ये भी चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: मौसम बना हैवान, पीएम का 'सम्मान' भी किसानों को नहीं दे पाया राहत

धर्मपुर: लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते एक वीडियो वायरल हो रहा है. मंडी से सरकाघाट धर्मपुर मार्ग पर कलखर चौक पर किसी वाहन चालक ने ये वीडियो बनाया है. बताया जा रहा है कि जब चालक अपने साथी की ओर मंडी से धर्मपुर की ओर आ रहा था तो वहां एक तेंदुआ मौजूद था.

बताया जा रहा है कि कलखर चौक पर ही पिप्पल के पेड़ के नीचे जहां एक मंदिर भी है और बाहर हनुमान जी की मूर्ति भी है. ठीक उसी के पास एक तेंदुआ भी विराजमान था. ऐसा लग रहा था कि जैसे लॉकडाउन के चलते जंगल के राजा भी कर्फ्यू का पूरा पालन करवाने के लिए खुद नाका लगाकर बैठ गए है.

वीडियो.

लॉकडाउन के दौरान जहां सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है. वहीं, सड़कों पर जंगली जानवर देखने को मिल रहे है. खासकर इस लॉकडाउन के चलते पुलिस के नाके भी ऐसी विरान जगह पर स्थापित है. जहां इन जगहों पर मात्र दो पुलिस कर्मियों की ही तैनाती की होती है. वहीं, ऐसा कोई जंगली जानवर इन कोरोना योद्धाओं के ऊपर भी हमला कर दे तो ये भी चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: मौसम बना हैवान, पीएम का 'सम्मान' भी किसानों को नहीं दे पाया राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.