ETV Bharat / city

KARSOG: घर के आंगन में घूम रहा था तेंदुआ, वीडियो हो रहा वायरल - करसोग तेंदुए की खबर

उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत थली में मंगलवार देर रात एक तेंदुआ आंगन में घूमता हुआ नजर आया. जिसे लोगों ने कमरे के अंदर से ही कैमरे में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये तेंदुआ करीब 25 सैकिंड तक आंगन में एक ही जगह खड़ा रहा. इसके बाद ये तेंदुआ कहीं और जगह पर चला गया.

karsog latest news, करसोग लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 5:53 PM IST

करसोग: जगंलों को छोड़कर तेंदुए अब बेखौफ रिहायशी इलाकों में घूमने लगे हैं. उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत थली में मंगलवार देर रात एक तेंदुआ आंगन में घूमता हुआ नजर आया. जिसे लोगों ने कमरे के अंदर से ही कैमरे में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ये तेंदुआ करीब 25 सैकिंड तक आंगन में एक ही जगह खड़ा रहा. इसके बाद ये तेंदुआ कहीं और जगह पर चला गया. बताया जा रहा है कि थली पंचायत के तहत दगांव में भी लोगों को तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया. चिंता की बात है कि तेंदुआ बेखौफ रिहायशी इलाकों में घूम रहा है. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

अब लोग तेंदुए के डर से शाम के समय घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. महिलाएं और बच्चे तो अंधेरा होने से पहले ही घरों में चले जाते हैं. यही नहीं रात के समय लोगों का रास्ते से होकर चलना भी मुश्किल हो गया गया. पिछले दिनों चौरीधार के बगाश में भी देर रात एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में एक घर के स्टोर में घुस गया था.

वीडियो.

घर के सदस्यों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी. जिस पर सुंदरनगर से वन विभाग के वाइल्डलाइफ की टीम के पहुंचने तक तेंदुआ करीब 14 घंटे कमरे में ही कैद रहा.

रेस्क्यू अभियान के दौरान करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर घर से बाहर निकालकर पिंजरे में कैद किया गया था. इसके बाद अब थली पंचायत में लोगों को तेंदुआ नजर आया है.

ग्राम पंचायत थली के प्रधान ठाकुर दास ने इसकी सूचना वन मंडल करसोग को दी है और विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रात को थली और दगांव में तेंदुआ देखा जा रहा है. इस बारे में वन विभाग को सूचित कर दिया है. विभाग ने इस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- WHO का बड़ा बयान- भारत में एंडेमिक स्टेज में जा सकती है कोविड-19 की स्थिति

करसोग: जगंलों को छोड़कर तेंदुए अब बेखौफ रिहायशी इलाकों में घूमने लगे हैं. उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत थली में मंगलवार देर रात एक तेंदुआ आंगन में घूमता हुआ नजर आया. जिसे लोगों ने कमरे के अंदर से ही कैमरे में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ये तेंदुआ करीब 25 सैकिंड तक आंगन में एक ही जगह खड़ा रहा. इसके बाद ये तेंदुआ कहीं और जगह पर चला गया. बताया जा रहा है कि थली पंचायत के तहत दगांव में भी लोगों को तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया. चिंता की बात है कि तेंदुआ बेखौफ रिहायशी इलाकों में घूम रहा है. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

अब लोग तेंदुए के डर से शाम के समय घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. महिलाएं और बच्चे तो अंधेरा होने से पहले ही घरों में चले जाते हैं. यही नहीं रात के समय लोगों का रास्ते से होकर चलना भी मुश्किल हो गया गया. पिछले दिनों चौरीधार के बगाश में भी देर रात एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में एक घर के स्टोर में घुस गया था.

वीडियो.

घर के सदस्यों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी. जिस पर सुंदरनगर से वन विभाग के वाइल्डलाइफ की टीम के पहुंचने तक तेंदुआ करीब 14 घंटे कमरे में ही कैद रहा.

रेस्क्यू अभियान के दौरान करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर घर से बाहर निकालकर पिंजरे में कैद किया गया था. इसके बाद अब थली पंचायत में लोगों को तेंदुआ नजर आया है.

ग्राम पंचायत थली के प्रधान ठाकुर दास ने इसकी सूचना वन मंडल करसोग को दी है और विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रात को थली और दगांव में तेंदुआ देखा जा रहा है. इस बारे में वन विभाग को सूचित कर दिया है. विभाग ने इस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- WHO का बड़ा बयान- भारत में एंडेमिक स्टेज में जा सकती है कोविड-19 की स्थिति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.