ETV Bharat / city

श्रम विभाग के कल्याण बोर्ड में मजदूर करवाएं पंजीकरण, सुविधाओं का पाएं लाभ - सराज में श्रमिक कल्याण बोर्ड

सराज में श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से हजारों मजदूर परिवार सरकार की लाभकारी योजानाओं का लाभ दिया जा रहा है. भारतीय मजदूर ट्रेड संघ के महासचिव वीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि योजानाओं का लाभ देने के मामले में श्रम कल्याण बोर्ड महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.

Labor Department in mandi
Labor Department in mandi
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:36 PM IST

सराज/मंडीः जिला मंडी के उपमंडल सराज में श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से हजारों मजदूर परिवार सरकार की लाभकारी योजानाओं का लाभ दिया जा रहा है. इसी को लेकर सराज में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया.

सराज हल्के के तांदी में मनरेगा मजदूरों व आम जनता को सम्बोधित करते हुए भारतीय मजदूर ट्रेड संघ के महासचिव वीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि योजानाओं का लाभ देने के मामले में श्रम कल्याण बोर्ड महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.

वीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के मनरेगा मजदूरों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में मजदूरी करने वाले मजदूरों को अपना पंजीकरण श्रम कल्याण बोर्ड में करवाना चाहिए. इससे मजदूरों को और उनके परिजनों को बच्चों को शिक्षा प्राप्ति के लिए मिलने भी वाली विशेष छात्रवृत्ति के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी मिल सकेगा.

मजदूर नेता ने कहा कि श्रमिक कल्याण बोर्ड प्रदेश के मजदूरों के लिए सहायक सिद्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंजीकरण के लिए सरल नियम बनाए हैं जिसे हर मजदूर अहम कल्याण विभाग में पंजीकृत हो सकता है. वर्तमान में एक पंजीकृत मजदूर का बीमा, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और निजी प्रयोग में आने वाले उपकरण जैसे इंडक्शन हीटर, साइकल, वाशिंग मशीन भी विभाग द्वारा मजदूरों को निशुल्क में बांटे जाते हैं.

इसके साथ ही प्रसव के लिए महिलाओं को विशेष आर्थिक मदद की जाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस काले दौर में हर नागरिक को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए. इसके लिए सरकार और डब्ल्यूएचओ के आदेशों का पालन किया जाना अनिवार्य है. मजदूर नेता ने अनावश्यक रुप से घर से बाहर ना निकलने व मास्क का नियमित प्रयोग करने व बार बार साबुन से हाथ धोने की भी सलाह दी.

ये भी पढे़ं- BJP विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी का चालान करना पड़ा भारी! पुलिस कर्मी का तबादला

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल के पतन का कारण बनेगा: बिंदल

सराज/मंडीः जिला मंडी के उपमंडल सराज में श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से हजारों मजदूर परिवार सरकार की लाभकारी योजानाओं का लाभ दिया जा रहा है. इसी को लेकर सराज में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया.

सराज हल्के के तांदी में मनरेगा मजदूरों व आम जनता को सम्बोधित करते हुए भारतीय मजदूर ट्रेड संघ के महासचिव वीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि योजानाओं का लाभ देने के मामले में श्रम कल्याण बोर्ड महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.

वीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के मनरेगा मजदूरों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में मजदूरी करने वाले मजदूरों को अपना पंजीकरण श्रम कल्याण बोर्ड में करवाना चाहिए. इससे मजदूरों को और उनके परिजनों को बच्चों को शिक्षा प्राप्ति के लिए मिलने भी वाली विशेष छात्रवृत्ति के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी मिल सकेगा.

मजदूर नेता ने कहा कि श्रमिक कल्याण बोर्ड प्रदेश के मजदूरों के लिए सहायक सिद्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंजीकरण के लिए सरल नियम बनाए हैं जिसे हर मजदूर अहम कल्याण विभाग में पंजीकृत हो सकता है. वर्तमान में एक पंजीकृत मजदूर का बीमा, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और निजी प्रयोग में आने वाले उपकरण जैसे इंडक्शन हीटर, साइकल, वाशिंग मशीन भी विभाग द्वारा मजदूरों को निशुल्क में बांटे जाते हैं.

इसके साथ ही प्रसव के लिए महिलाओं को विशेष आर्थिक मदद की जाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस काले दौर में हर नागरिक को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए. इसके लिए सरकार और डब्ल्यूएचओ के आदेशों का पालन किया जाना अनिवार्य है. मजदूर नेता ने अनावश्यक रुप से घर से बाहर ना निकलने व मास्क का नियमित प्रयोग करने व बार बार साबुन से हाथ धोने की भी सलाह दी.

ये भी पढे़ं- BJP विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी का चालान करना पड़ा भारी! पुलिस कर्मी का तबादला

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल के पतन का कारण बनेगा: बिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.