सुंदरनगर: महज चार घंटे में कोई साधारण सा व्यक्ति यदि करोड़पति बन जाये तो इन बातों पर किसी को विश्वास नहीं होगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल सुंदरनगर के सलापड़ का कुलदीप गुप्ता चार घंटे में एक करोड़ रुपये का मालिक बन गया. कुलदीप गुप्ता ने एक करोड़ रुपये इंडियन प्रीमियर लीग के पंजाब और लखनऊ के बीच शुक्रवार रात हुए मैच में जीते हैं.
माय सर्कल इलेवन में पहला पुरस्कार एक करोड़ रुपये था. इस मैच में (Kuldeep won one crore rupees) लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने दांव लगाया था, लेकिन लाखों लोगों के बीच कुलदीप गुप्ता नें एक करोड़ रुपये चंद घंटो में जीत लिये. 1 करोड़ की राशि जीतने वाले कुलदीप गुप्ता ने बताया कि वह एक करियाना और बर्तन की छोटी सी दुकान करता है. वो अक्सर दोस्तों को माय सर्कल इलेवन खेलते हुए देखा करता था और 4 दिन पहले ही उन्होंने अपने मोबाइल फोन में इस एप को डाउनलोड किया था. शुक्रवार शाम मैच शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले 49 रुपए लगाकर बतौर एंट्री फीस जमा करवाई.
चार घंटे उसने ये मैच देखा भी नहीं, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में उसने अपने मोबाइल पर नजर बनाये रखा था, जैसे ही उसका रैंक पहले नंबर पर आ गया तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसने (Kuldeep won one crore rupees) एक करोड़ रुपये जीत लिए. कुलदीप गुप्ता बार-बार अपने मोबाइल में इनामी राशि का आकलन करता रहा और अपने दोस्तों के माध्यम से उसने इस बात की पुष्टि करा ली कि उसने एक करोड़ की राशि जीत ली है. वहीं, कुलदीप ने बताया कि वह जीती हुई राशि से अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की बात कही है.