ETV Bharat / city

निरमंड के किसान पहुंचे पजयानु गांव, सीखे प्रकृतिक खेती के गुर - सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती तकनीक

बुधवार को कुल्लू जिला के निरमंड से 12 किसानों का एक दल करसोग के पजयानु पहुंचा. इस दौरान किसानों ने सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की तकनीक को नजदीक से जाना. किसानों ने लीना शर्मा की सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती तकनीक की मुहिम को भी सराहा.

farmers learn natural farming
farmers learn natural farming
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:14 PM IST

करसोगः उपमंडल करसोग के गांव पजयानु का सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के लिए प्रदेश के मानचित्र में एक आदर्श गांव बनकर उभर रहा है. प्रदेश भर से किसानों के दल प्राकृतिक खेती तकनीक की जानकारी लेने के लिए मास्टर ट्रेनर लीना शर्मा के फार्म हाउस में पहुंच रहे हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को एटीबीएम अनिल कुमार के नेतृत्व में कुल्लू जिला के निरमंड से 12 किसानों का एक दल पजयानु पहुंचा. इस दौरान किसानों ने सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की तकनीक को नजदीक से जाना. किसानों ने सीखा की किस तरह से अपने संसाधनों से बिना किसी लागत के घर पर ही प्राकृतिक खेती के लिए जरूरी जीवामृत, घनजीवामृत और बीजामृत तैयार कर सकते हैं.

वीडियो.

इसके अतिरिक्त किसानों ने प्राकृतिक खेती के लिए रेज बैड बनाने और मल्टीक्रॉप और कीटनाशक तैयार करने की भी जानकारी ली. किसानों ने लीना शर्मा की सुभाष पालेकर प्राकृतिक तकनीक की मुहिम को भी सराहा और अपने क्षेत्र को भी जहर मुक्त करने का संकल्प लिया.

सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की मास्टर ट्रेनर लीना शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला के निरमंड से किसानों का एक दल प्राकृतिक खेती के बारे में जानने के लिए पजयानु गांव आया. इस दौरान किसानों ने प्राकृतिक खेती तकनीक की जानकारी ली. किसानों ने अपने संसाधनों से कीटनाशक तैयार करने की तकनीक भी जानी.

ये भी पढे़ं- बजट सत्र के दौरान सुक्खू का बड़ा बयान, कहा- सत्ता में लौटने पर कर्मचारियों को देंगे ओल्ड पेंशन

करसोगः उपमंडल करसोग के गांव पजयानु का सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के लिए प्रदेश के मानचित्र में एक आदर्श गांव बनकर उभर रहा है. प्रदेश भर से किसानों के दल प्राकृतिक खेती तकनीक की जानकारी लेने के लिए मास्टर ट्रेनर लीना शर्मा के फार्म हाउस में पहुंच रहे हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को एटीबीएम अनिल कुमार के नेतृत्व में कुल्लू जिला के निरमंड से 12 किसानों का एक दल पजयानु पहुंचा. इस दौरान किसानों ने सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की तकनीक को नजदीक से जाना. किसानों ने सीखा की किस तरह से अपने संसाधनों से बिना किसी लागत के घर पर ही प्राकृतिक खेती के लिए जरूरी जीवामृत, घनजीवामृत और बीजामृत तैयार कर सकते हैं.

वीडियो.

इसके अतिरिक्त किसानों ने प्राकृतिक खेती के लिए रेज बैड बनाने और मल्टीक्रॉप और कीटनाशक तैयार करने की भी जानकारी ली. किसानों ने लीना शर्मा की सुभाष पालेकर प्राकृतिक तकनीक की मुहिम को भी सराहा और अपने क्षेत्र को भी जहर मुक्त करने का संकल्प लिया.

सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की मास्टर ट्रेनर लीना शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला के निरमंड से किसानों का एक दल प्राकृतिक खेती के बारे में जानने के लिए पजयानु गांव आया. इस दौरान किसानों ने प्राकृतिक खेती तकनीक की जानकारी ली. किसानों ने अपने संसाधनों से कीटनाशक तैयार करने की तकनीक भी जानी.

ये भी पढे़ं- बजट सत्र के दौरान सुक्खू का बड़ा बयान, कहा- सत्ता में लौटने पर कर्मचारियों को देंगे ओल्ड पेंशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.