मंडी: कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण के पूरा होने के बाद अब लेह तक की दूरी में 106 किमी की कमी हो जाएगी. इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत मंडी जिला में पंडोह से टकोली तक बन रही दस में से आज तीसरी टनल का ब्रेकथ्रू हुआ. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बटन दबाकर टनल का ब्रेकथ्रू किया.
डीसी ने कहा कि टनलों का निर्माण काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन एनएचएआई के मार्गदर्शन में एफकॉन्स कंपनी बेहतरीन ढंग से इस काम को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया कि कीरतपुर से मनाली तक बन रहे फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 36 किमी का सफर कम हो जाएगा. इस कार्य में टनलों का अहम योगदान है.
बता दें कि मनाली से लाहौल-स्पीति के लिए एक और टनल बन चुकी है और उसका कार्य अंतिम चरण में है. जब यह टनल भी सुचारू हो जाएगी तो कीरतपुर से लेह तक की दूरी में 106 किमी की कमी आएगी, जोकि सेना के लिए काफी मददगार साबित होगा. चूंकि सेना का सारा सामान इसी रास्ते से लेह तक जाता है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में पंडोह से टकोली तक का एरिया सबसे ज्यादा स्लाइडिंग वाला एरिया है. ऐसे में यहां टनलों के माध्यम से फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि ये टनलें ऑल वैदर टनलें होंगी, जहां हर मौसम में इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा. उन्होंने तेज गति के साथ कार्य करने के लिए एनएचएआई और एफकॉन्स कंपनी के अधिकारियों को बधाई दी.
इस मौके पर एसडीएम सदर निवेदिता नेगी, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमर रोहिला, एफकॉन्स के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके सिंह और एचआर हेड कर्नल बलजिंदर गौरैया सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम चिंता का विषय, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार: आशा कुमारी