ETV Bharat / city

सुंदरनगर में किडनी रोगी राकेश ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर पत्नी के साथ लौटे घर

उपमंडल के चतरोखड़ी निवासी राकेश कुमार ने कोरोना से जंग जीत ली है और स्वस्थ होकर घर वापस चले गए हैं. बता दें कि राकेश को सांस लेने में तकलीफ होने पर सुंदरनगर नागरिक अस्पताल लाया गया था, जहां उनका कोरोना टेस्ट लिया गया और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

Kidney patient Rakesh Corona recovers
सुंदरनगर
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 11:19 AM IST

सुंदरनगर: जिला के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले चतरोखड़ी निवासी राकेश कुमार ने कोरोना को मात देकर जंग जीत ली है. नियमित रूप से डायलिसिस ले रहे किडनी रोग से ग्रस्त राकेश कुमार स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं और उनकी पत्नी भी स्वस्थ हो गई है.

बता दें कि राकेश को सांस लेने में तकलीफ होने पर सुंदरनगर नागरिक अस्पताल लाया गया था, जहां उनका कोरोना टेस्ट लिया गया और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद उनकी पत्नी और संपर्क में आने वाले स्थानीय लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से राकेश की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.

ऐसे में राकेश व उनकी पत्नी को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया था, जहां से अब दोनों पति-पत्नी स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं.

राकेश ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोविड सेंटर के सभी चिकित्सकों की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से आज वो स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से किसी को घबराने की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: बैजनाथ सहकारी चाय उद्योग के चेयरमैन को हटाने के लिए 4 सदस्य हुए बागी

सुंदरनगर: जिला के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले चतरोखड़ी निवासी राकेश कुमार ने कोरोना को मात देकर जंग जीत ली है. नियमित रूप से डायलिसिस ले रहे किडनी रोग से ग्रस्त राकेश कुमार स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं और उनकी पत्नी भी स्वस्थ हो गई है.

बता दें कि राकेश को सांस लेने में तकलीफ होने पर सुंदरनगर नागरिक अस्पताल लाया गया था, जहां उनका कोरोना टेस्ट लिया गया और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद उनकी पत्नी और संपर्क में आने वाले स्थानीय लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से राकेश की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.

ऐसे में राकेश व उनकी पत्नी को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया था, जहां से अब दोनों पति-पत्नी स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं.

राकेश ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोविड सेंटर के सभी चिकित्सकों की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से आज वो स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से किसी को घबराने की जरुरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: बैजनाथ सहकारी चाय उद्योग के चेयरमैन को हटाने के लिए 4 सदस्य हुए बागी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.