करसोग: नगर पंचायत करसोग को भंग कर फिर से पंचायत में मिलाए जाने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है. इसको लेकर करसोग संघर्ष समिति की रविवार को पुराना बाजार के रामलीला मैदान में बैठक आयोजित हुई.
इस बैठक में नगर पंचायत में लोगों को पेश आ रही कई तरह की परेशानियों को लेकर चर्चा की गई. करसोग संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाए जाने को लेकर निर्णय लिया गया. इसके लिए संघर्ष समिति ने अगली बैठक स्थानीय विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में रखे जाने का भी फैसला लिया है.
इसके लिए जल्द ही विधायक से समय लिया जाएगा ताकि विधायक के माध्यम से लोग मुख्यमंत्री से मिल सके और उन्हें नगर पंचायत में पेश आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया जा सके. लोगों का कहना है कि करसोग को नगर पंचायत बनाए जाने के बाद अब यहां टीसीपी एक्ट लागू हो गया है. ऐसे में लोगों के भवनों के नक्शे पास नहीं हो रहे हैं जिस कारण उन्हें बिजली और पानी के कनेक्शन लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यही नहीं करसोग नगर पंचायत में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ रहा है. स्थिति ये है कि वर्तमान नगर पंचायत अपने पांच साल के कार्यकाल में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण तक नहीं करवा पाई है. इसी तरह फंड उपलब्ध होने के बावजूद करसोग में पार्किंग का भी निर्माण नहीं किया गया जिस कारण लोगों को सड़क के किनारे अपने वाहन पार्क करने पड़ रहे हैं.
नगर पंचायत परिधि में सड़कों औऱर पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों की हालत भी खराब है. इन सभी तरह की दिक्कतों को देखते हुए करसोग की जनता में नगर पंचायत के खिलाफ भारी रोष है जिसको देखते हुए लोग नगर पंचायत को भंग कर करसोग को फिर से पंचायतों में मिलाए जाने की मांग कर रहे हैं.
करसोग संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष बंसी लाल का कहना है कि रविवार को करसोग संघर्ष समिति की एक बैठक पुराना बाजार के रामलीला मैदान में आयोजित हुई. जिसमें नगर पंचायत में लोगों को हो रही असुविधाओं को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति की अगली बैठक विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में होगी। इसके लिए जल्द ही विधायक से समय लिया जाएगा.