ETV Bharat / city

करसोग में जल्द शुरू होगा आधुनिक बस स्टैंड, 3 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण - Karsog bus stand

करसोग में छह महीने में आधुनिक बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा. ये बस स्टैंड 3 करोड़ की लागत से तैयार होगा जिसके निर्माण कार्य का शुभारंभ साल 2019 के जून महीने में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया था.

Karsog bus stand
करसोग बस स्टैंड
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:53 AM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में लोगों को अब जल्द ही एक आधुनिक बस स्टैंड मिलेगा. यह बस स्टैंड अगले छह महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. जगह की तंगी को देखते हुए इन दिनों जोरों पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है.

ये बस स्टैंड 3 करोड़ की लागत से तैयार होगा, जिसका शुभारंभ पिछले साल जून महीने में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया था. चार मंजिला बस स्टैंड की इमारत में स्टाफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इसके ग्राउंड फ्लोर में ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम तैयार किए जा रहे हैं. पहले फ्लोर में शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

दूसरी मंजिल में लोगों की सुविधा के लिए बुकिंग काउंटर खोला जाएगा. बस स्टैंड की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम बनाया जा रहा है. वहीं, चौथी मंजिल में स्टाफ और यात्रियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था होगी. बता दें कि करसोग बस स्टैंड में अभी जगह की तंगी के कारण लोगों को बैठने तक की भी जगह नहीं है. बस का इंतजार लोगों को खड़ा रहकर करना पड़ता है.

बारिश के दिनों में लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में छह महीने में नया बस स्टैंड बनकर तैयार होने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. विधायक हीरालाल ने बताया कि करसोग बस स्टैंड का कार्य तीव्र गति से चल रहा है जिसका शुभारंभ वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया था. उन्होंने कहा कि 6 महीने के अंदर बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा.

लंबे समय से बस स्टैंड बनाने की मांग

करसोग के लोग लंबे समय से बस स्टैंड निर्माण की मांग कर रहे हैं. पिछली सरकार के समय में करसोग को बस डिपो तो दिया गया, लेकिन इसके साथ बस स्टैंड निर्माण की मांग को पूरा नहीं किया गया. कई बार मंत्रियों के करसोग दौरे के दौरान भी करसोग के लोग बस स्टैंड के निर्माण की मांग कर रहे थे. आखिरकार बीते साल 11 जून को लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी हुई और बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें: CM के ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की कवायद तेज, AAI की टीम ने किया सर्वेक्षण

करसोग: जिला मंडी के करसोग में लोगों को अब जल्द ही एक आधुनिक बस स्टैंड मिलेगा. यह बस स्टैंड अगले छह महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. जगह की तंगी को देखते हुए इन दिनों जोरों पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है.

ये बस स्टैंड 3 करोड़ की लागत से तैयार होगा, जिसका शुभारंभ पिछले साल जून महीने में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया था. चार मंजिला बस स्टैंड की इमारत में स्टाफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इसके ग्राउंड फ्लोर में ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम तैयार किए जा रहे हैं. पहले फ्लोर में शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

दूसरी मंजिल में लोगों की सुविधा के लिए बुकिंग काउंटर खोला जाएगा. बस स्टैंड की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम बनाया जा रहा है. वहीं, चौथी मंजिल में स्टाफ और यात्रियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था होगी. बता दें कि करसोग बस स्टैंड में अभी जगह की तंगी के कारण लोगों को बैठने तक की भी जगह नहीं है. बस का इंतजार लोगों को खड़ा रहकर करना पड़ता है.

बारिश के दिनों में लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में छह महीने में नया बस स्टैंड बनकर तैयार होने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. विधायक हीरालाल ने बताया कि करसोग बस स्टैंड का कार्य तीव्र गति से चल रहा है जिसका शुभारंभ वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया था. उन्होंने कहा कि 6 महीने के अंदर बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा.

लंबे समय से बस स्टैंड बनाने की मांग

करसोग के लोग लंबे समय से बस स्टैंड निर्माण की मांग कर रहे हैं. पिछली सरकार के समय में करसोग को बस डिपो तो दिया गया, लेकिन इसके साथ बस स्टैंड निर्माण की मांग को पूरा नहीं किया गया. कई बार मंत्रियों के करसोग दौरे के दौरान भी करसोग के लोग बस स्टैंड के निर्माण की मांग कर रहे थे. आखिरकार बीते साल 11 जून को लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी हुई और बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें: CM के ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की कवायद तेज, AAI की टीम ने किया सर्वेक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.