मंडी: अरूणाचल में 13 डोगरा रेजिमेंट में बतौर नायक तैनात जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले भटवाड़ा गांव निवासी अमित कुमार सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बीती 23 अक्टूबर को अमित कुमार अपने दल के साथ पेट्रोलिंग पर था. इस दौरान इनका वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. सड़क दुर्घटना के बाद अमित कुमार को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां रविवार की रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. सोमवार को परिजनों को इसकी मिली.
अमित कुमार की अभी 9 महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी करके अपनी नवविवाहिता को छोड़कर वापस अरूणाचल लौटा था. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तक पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचेगा. स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देंगे. सैन्य सम्मान भी नायक अमित कुमार को मिलेगा.
जोगिंद्रनगर के एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने सैनिक की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि सैनिक के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी सैनिक के परिजनों को दी जा रही है. एसडीएम ने वीर सैनिक की मौत पर स्वजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिंता बढ़ा रहे कोरोना के आंकड़ें, अबतक 242 स्कूली बच्चे पॉजिटिव