मंडी: पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. विधायक प्रकाश राणा को सोमवार को एक मीटिंग के लिए दिल्ली जाना था, जिसके चलते फ्लाइट में जाने से पहले नियमानुसार उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया था.
विधायक प्रकाश राणा पिछले सप्ताह ही एक शादी समारोह में भी भाग लिया था. हालांकि उन्हें कोई भी ऐसे लक्षण नहीं है. विधायक प्रकाश राणा ने दिल्ली जाने का दौरा भी रद्द कर लिया है और खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने निवेदन किया है कि जो भी लोग शादी समारोह में उनसे मिले हैं वह सभी एहतियातन अपना टेस्ट करवा लें.
प्रकाश राणा के निजी सचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलेत विधायक अब 15 दिनों तक किसी से मिल नहीं पाएंगे. उन्होंने बताया कि घर स्थित कार्यालय भी पूरी तरह से बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें: किन्नौर: कोविड नियमों तोड़ने पर डीएम एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
ये भीपढ़ें: बिलासपुर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 38 नए मामले आए सामने