मंडी: जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के सलापड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने पीने के पानी व सिंचाई, राजस्व विभाग, बिजली, गैस कनेक्शन दिलाने और गृह निर्माण व डंगे लगाने से जुड़ी समस्याएं उद्योग मंत्री के सामने उठाई.
जनमंच कार्यक्रम में नालग और सुधांण गांवों के लोगों ने तीन दशकों से बंद पड़ी उठाऊ सिंचाई योजना सलापड़ को फिर चालू करने का आग्रह किया. इसी बीच उद्योग मंत्री ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को फरवरी 2020 तक इस योजना को बहाल करने के निर्देश दिए.
इसके अलावा धनोग गांव के लोगों ने बंदर नसबंदी केंद्र के कारण क्षेत्र में बंदरों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते फसलों को हो रहे नुकसान का मामला भी उठाया. जिसके बाद उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों को बंदर नसबंदी के लिए केंद्र में लाने और उन्हें वहीं वापस छोड़ने का निर्देश दिए.
जनमंच कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने हर विभाग से प्री जनमंच अवधि के दौरान की गतिविधियों की जानकारी ली. विभागवार अधिकारियों से पूछा कि प्री जनमंच में संबंधित पंचायतों में क्या क्या काम किए गए और इन कामों से कितने लोगों को व्यवहारिक लाभ मिला. साथ ही अपने कार्यालय परिसरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
कार्यक्रम में तलेली गांव के लोगों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलेली के भवन से जुड़ा मामला उठाया. उन्होंने कहा कि स्कूल भवन को सालों पहले असुरक्षित घोषित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक नए भवन का काम शुरू नहीं हुआ. जिस पर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत भवन का मैप बनवाने के निर्देश दिए.
जनमंच में कुछ लोगों ने लो वोल्टेज, घर के ऊपर से बिजली की तारों को हटाने और बिजली पोल लगाने जैसी मांगे उद्योग मंत्री के सामने रखी. जिस पर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई करने को कहा. साथ ही निशुल्क गैस कनेक्शन देने के पात्र लोगों के आग्रह को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए.
कार्यक्रम में अनेक मामले ऐसे भी आए जिनमें लोगों ने प्री जनमंच में शिकायत सौंपी थी और वे काम जनमंच दिवस से पहले ही पूरे कर दिए गए हैं. साथ ही उपयुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने विभिन्न गांवों में निजी भूमि के संरक्षण के लिए डंगों के निर्माण के काम को मनरेगा के तहत करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने मंत्री को अवगत करवाया कि जनमंच में आए मांगों से जुड़े मामले संबंधित विभागों को भेजे गए हैं.