मंडी: Jan Manch organized in Dharampur: 12 वर्षों से बिस्तर पर पड़े दिव्यांग नरेश कुमार (Divyang Naresh Kumar) का अब स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर जाकर मेडिकल बनाएगी. जिसके बाद उसे पेंशन सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त होगीं. धर्मपुर में आयोजित जनमंच के दौरान जब एक बुजुर्ग मां अपने दिव्यांग बेटे की दास्तां लेकर यहां पहुंची तो जनमंच की अध्यक्षता कर रहे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal shakti Minister Mahendra Singh Thakur) ने तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को बुजुर्ग महिला के घर पर जाकर मेडिकल बनाने के आदेश जारी कर दिए.
अपने संबोधन में इस बात का जिक्र करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh Thakur) ने कहा कि शत प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ला पाना संभव नहीं है, इसलिए विभाग की टीम उसके घर पर जाकर ही मेडिकल बनाएगी. उन्होंने कहा कि जनमंच ऐसे लोगों के लिए ही बना है, ताकि वे अपनी बात रख सकें और उनका समाधान करवा सकें.
वहीं, उन्होंने जनमंच के दौरान आई 44 शिकायतों और मांगों को सुना और उनमें से 30 का मौके पर ही निपटारा कर दिया, बाकी समस्याओं व मांगों को भी जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया. क्षेत्र के पिपली गांव की निवासी फुलां देवी ने बताया कि 12 वर्ष पहले एक दुर्घटना ने उनके बेटे नरेश कुमार को पूरी तरह से दिव्यांग बना दिया था.
आज हालत ये है कि उसका दिव्यांग बेटा नरेश चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है और बिस्तर पर ही उसकी सेवा करनी पड़ती है. न तो बेटे का आधार कार्ड बना है और न ही मेडिकल. जिस कारण पेंशन और सरकार की अन्य सुविधाओं का भी कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. जनमंच (Janmanch) के माध्यम से उसकी फरियाद सुनने के लिए फुलां देवी ने सरकार का आभार जताया है. वहीं, गांववासी भी पिपली देवी के साथ उसकी बात रखने यहां आए थे जिन्होंने भी सरकार का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें- डबल इंजन अब रिपेयर लायक भी नहीं बचा, अगले साल कांग्रेस की न्यू ब्रांड गाड़ी लॉन्च होगी: अग्निहोत्री