ETV Bharat / city

IPH मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने संधोल में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

प्रदेश के जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन शनिवार को धर्मपुर में बागवानी विभाग की ओर से लगाए गए कलस्टर की स्थिति की जांच की है.

Thakur Mahender Singh inspection in Dharampur
ठाकुर महेंद्र सिंह
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 9:08 PM IST

धर्मपुर: प्रदेश के जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. महेंद्र सिंह ने धर्मपुर उपमंडल के दवरोट बागवानी विभाग के लगाए गए कलस्टर सहित संधोल में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों का आदेश जारी किए. शनिवार को उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन धर्मपुर में बागवानी विभाग की ओर से लगाए गए कलस्टर की स्थिति की जांच की है.

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने स्थिति को देखने के बाद अधिकारियों को आदेश जारी किए कि वह बागवानी के शिवा प्रोजेक्ट जिसमें किसानों की जमीन पर बागवानी विभाग की ओर से अमरूद के पौधे लगाए गए हैं, उसकी नियमित देखभाल की जाए. उन्होंने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा किसानों को बागवानी के इस प्रोजेक्ट के बार में जागरूक करें. उन्होंने कहा कि जैसे ऊपरी हिमाचल के लोग अपने बगीचों से अपनी आजीविका कमा रहे हैं, वैसे ही अब निचले हिमाचल के लोग भी अपनी आजीविका कमा सकते हैं.

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से लोगों को बहुत लाभ है. उनकी जमीन पर विभाग पौधे लगाकर देगा. जमीन की बाड़बंदी विभाग करके देगा और पांच साल इन पौधों की देखभाल विभाग करेगा. जमीन पर लगाए जाने वाले पौधों को विदेशों से मंगवाया गया है जिसे कम दामों पर किसानों को दिया जाएगा.

इसके बाद महेंद्र सिंह ठाकुर ने संधोल पंहुचकर मिनी सचिवालय संधोल, सिविल अस्पताल संधोल, जलशक्ति विभाग की विभिन्न स्कीमों सहित जलजीवन मिशन की स्कीम का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों को आदेश जारी किए कि जो विकास कार्य चले हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने धोल में मिनी सचिवालय, सिविल अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने के आदेश जारी किए, जिससे लोगों का लाभ मिल सकेगा. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कश्मीर सिंह, संधोल की प्रधान कुमकुम, नेरी की प्रधान अंजना कुमारी सहित लोनिवि के अधिशाषी अभियंता ई. जयपाल नायक, जलशक्ति के राकेश परासर, विद्युत के विवेक धीमान, बीडीओ धर्मपुर सतीश शर्मा, सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

धर्मपुर: प्रदेश के जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. महेंद्र सिंह ने धर्मपुर उपमंडल के दवरोट बागवानी विभाग के लगाए गए कलस्टर सहित संधोल में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों का आदेश जारी किए. शनिवार को उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन धर्मपुर में बागवानी विभाग की ओर से लगाए गए कलस्टर की स्थिति की जांच की है.

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने स्थिति को देखने के बाद अधिकारियों को आदेश जारी किए कि वह बागवानी के शिवा प्रोजेक्ट जिसमें किसानों की जमीन पर बागवानी विभाग की ओर से अमरूद के पौधे लगाए गए हैं, उसकी नियमित देखभाल की जाए. उन्होंने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा किसानों को बागवानी के इस प्रोजेक्ट के बार में जागरूक करें. उन्होंने कहा कि जैसे ऊपरी हिमाचल के लोग अपने बगीचों से अपनी आजीविका कमा रहे हैं, वैसे ही अब निचले हिमाचल के लोग भी अपनी आजीविका कमा सकते हैं.

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से लोगों को बहुत लाभ है. उनकी जमीन पर विभाग पौधे लगाकर देगा. जमीन की बाड़बंदी विभाग करके देगा और पांच साल इन पौधों की देखभाल विभाग करेगा. जमीन पर लगाए जाने वाले पौधों को विदेशों से मंगवाया गया है जिसे कम दामों पर किसानों को दिया जाएगा.

इसके बाद महेंद्र सिंह ठाकुर ने संधोल पंहुचकर मिनी सचिवालय संधोल, सिविल अस्पताल संधोल, जलशक्ति विभाग की विभिन्न स्कीमों सहित जलजीवन मिशन की स्कीम का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों को आदेश जारी किए कि जो विकास कार्य चले हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने धोल में मिनी सचिवालय, सिविल अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने के आदेश जारी किए, जिससे लोगों का लाभ मिल सकेगा. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कश्मीर सिंह, संधोल की प्रधान कुमकुम, नेरी की प्रधान अंजना कुमारी सहित लोनिवि के अधिशाषी अभियंता ई. जयपाल नायक, जलशक्ति के राकेश परासर, विद्युत के विवेक धीमान, बीडीओ धर्मपुर सतीश शर्मा, सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 10, 2020, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.