करसोग: उपमंडल में पेयजल किल्लत को देखते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh visit to Karsog)ने सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल योजना को 30 जून तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. यहां 25 करोड़ की लागत से तैयार हो रही इस पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में जल शक्ति विभाग को निर्धारित अवधि तक योजना को पूरा करने के आदेश दिए गए.
30 जून को जयराम करेंगे उद्घाटन: जल शक्ति मंत्री ने स्पष्ट किया है की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 30 जून को योजना का उद्घाटन करेंगे. इसलिए कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. जल जीवन मिशन के तहत तैयार होने वाली 25 करोड़ की सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल योजना से उपमंडल की कई पंचायतों की प्यास बुझेगी. इस मिशन के तहत करसोग की यह सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब दो साल पहले किया था.
कई गावों में पेयजल संकट:ऐसे में ये योजना भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही बनकर तैयार हो रही है. बता दें की जल शक्ति विभाग सब डिवीजन चुराग के तहत पड़ने वाली इस योजना के शुरू होने से काफी हद तक पेयजल संकट की समस्या दूर हो सकती है.लंबे समय से सूखे की वजह से विकासखंड चुराग के तहत पड़ने वाली अधिकतर पंचायतों में जनता भीषण पेयजल संकट से जूझ रही है. लोगों को मुश्किल से सप्ताह में एक या दो बार पानी की सप्लाई दी जा रही.