ETV Bharat / city

सज्योपिपलू जिला परिषद के खिलाफ जलशक्ति विभाग ने पुलिस में दी शिकायत

धर्मपुर में जलशक्ति विभाग ने सज्योपिपलू वार्ड से जिला परिषद सदस्य भुपेंद्र सिहं के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. डीएसपी सरकाघाट ने कहा कि इस पर पहले पुलिस पूरी छानबीन करेगी और उसके बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

jal shakti department Dharampur
jal shakti department Dharampur
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 11:02 PM IST

धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर में जलशक्ति विभाग ने सज्योपिपलू वार्ड से जिला परिषद सदस्य भुपेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. शनिवार की शाम जलशक्ति विभाग धर्मपुर भराड़ी मंडल के अधिशाषी अभियंता ने एक नौ पेज का शिकायत पत्र पुलिस को दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

शिकायत में जल शक्ति विभाग का कहना है कि परिषद सदस्य ने गलत आकड़ें दिखाकर मीडिया में उनके खिलाफ गलत ब्यानबाजी की है. इसमें जलशक्ति विभाग मंडल धर्मपुर भराड़ी पर आरोप लगा है कि उन्होंने गाड़ी टैंडर लगने से पहले ही खरीदी है.

अधिशाषी अभियंता राकेश पराशर ने कहा कि विभाग सरकार के आदेशों के बगैर और बिना टैंडर किए एक सुई तक नहीं खरीद सकता है यह तो गाड़ी है. उन्होंने कहा कि जहां तक गाड़ी के नम्बर की बात है तो विभाग ने नम्बर के लिए कोई भी पैसा सरकारी खजाने से अदा नहीं किया है. उन्होंनें बताया कि विभाग पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रहा है और इसी को लेकर यह शिकायत पत्र पुलिस को दिया गया है.

दरअसल, पिछले दिनों जिला परिषद ने जलशक्ति विभाग मंडल धर्मपुर भराड़ी पर आरोप लगाया था कि विभाग ने टैंडर से पहले ही लाखों रूपये की गाड़ी खरीद डाली है. वहीं, इसके नम्बर के लिए अलग से सरकारी खजाने से 1 लाख रूपये भी दिए गए जिस पर विभाग अब काफी ने पुलिस को शिकायत दी है. जल शक्ति विभाग ने मीडिया में झूठी खबर छापने वालों को भी नोटिस भेजकर जबाव मांगा है.

वहीं, जब इस बारे में जिलापरिषद भूपेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने तथ्यों के आधार पर ही बातें कहीं हैं और जब उनसे इस बारे में पुछताछ होगी तो ही पता चलेगा कि विभाग ने क्या आरोप लगाएं हैं.

उधर, इस बारे में डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग मंडल धर्मपुर भराड़ी की ओर से एक शिकायत पत्र आया है. इस पर पहले पुलिस पूरी छानबीन करेगी और उसके बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ं- जोगिंद्रनगर में 1 किलो 947 ग्राम चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर में जलशक्ति विभाग ने सज्योपिपलू वार्ड से जिला परिषद सदस्य भुपेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. शनिवार की शाम जलशक्ति विभाग धर्मपुर भराड़ी मंडल के अधिशाषी अभियंता ने एक नौ पेज का शिकायत पत्र पुलिस को दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

शिकायत में जल शक्ति विभाग का कहना है कि परिषद सदस्य ने गलत आकड़ें दिखाकर मीडिया में उनके खिलाफ गलत ब्यानबाजी की है. इसमें जलशक्ति विभाग मंडल धर्मपुर भराड़ी पर आरोप लगा है कि उन्होंने गाड़ी टैंडर लगने से पहले ही खरीदी है.

अधिशाषी अभियंता राकेश पराशर ने कहा कि विभाग सरकार के आदेशों के बगैर और बिना टैंडर किए एक सुई तक नहीं खरीद सकता है यह तो गाड़ी है. उन्होंने कहा कि जहां तक गाड़ी के नम्बर की बात है तो विभाग ने नम्बर के लिए कोई भी पैसा सरकारी खजाने से अदा नहीं किया है. उन्होंनें बताया कि विभाग पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रहा है और इसी को लेकर यह शिकायत पत्र पुलिस को दिया गया है.

दरअसल, पिछले दिनों जिला परिषद ने जलशक्ति विभाग मंडल धर्मपुर भराड़ी पर आरोप लगाया था कि विभाग ने टैंडर से पहले ही लाखों रूपये की गाड़ी खरीद डाली है. वहीं, इसके नम्बर के लिए अलग से सरकारी खजाने से 1 लाख रूपये भी दिए गए जिस पर विभाग अब काफी ने पुलिस को शिकायत दी है. जल शक्ति विभाग ने मीडिया में झूठी खबर छापने वालों को भी नोटिस भेजकर जबाव मांगा है.

वहीं, जब इस बारे में जिलापरिषद भूपेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने तथ्यों के आधार पर ही बातें कहीं हैं और जब उनसे इस बारे में पुछताछ होगी तो ही पता चलेगा कि विभाग ने क्या आरोप लगाएं हैं.

उधर, इस बारे में डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग मंडल धर्मपुर भराड़ी की ओर से एक शिकायत पत्र आया है. इस पर पहले पुलिस पूरी छानबीन करेगी और उसके बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ं- जोगिंद्रनगर में 1 किलो 947 ग्राम चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.