मंडी: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडी में अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव (International Mandi Mahashivratri Festival) और मेला बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जिसका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर 2 मार्च को करेंगे. वहीं, समापन समारोह प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के कर कमलों द्वार किया जाएगा. शनिवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को (DC Mandi PC on Mahashivratri Festival) संबोधित करते हुए डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि इस वर्ष ट्रायल के तौर पर एक अतिरिक्त सांस्कृतिक संध्या 8 मार्च को शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर की जाएगी. जिसे शहीदों को नमन नाम दिया गया है.
इसके अलावा 2 से 7 मार्च तक सभी सांस्कृतिक संध्याएं पड्डल मैदान (Paddal Ground of Mandi) में ही होंगी. उन्होंने बताया कि 2 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री मेले के शुभारंभ से पहले कांगनी में बने देव संस्कृति सदन का लोकार्पण भी करेंगे. उन्होंने बताया कि मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार नाइट हिमाचल पुलिस बैंड रहेगा, 3 मार्च को इंद्रजीत, 4 मार्च को पंजाबी गायक मनकीरत औलख, 5 मार्च को नरेंद्र ठाकुर, 6 मार्च को कुलदीप शर्मा, 7 मार्च को पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर लोगों का मनोरंजन करेंगे. जबकि 8 मार्च को गजल व सूफी कार्यक्रम मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित किया जाएगा.
डीसी मंडी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं. डीसी मंडी ने बताया कि मेले के लिए अभी तक दो करोड़ 10 लाख के लगभग रुपये जुटा लिए गए हैं, जबकि अभी कुछ रिसोर्सेज से धन आना बाकि है. उन्होंने सभी को मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी (International Shivratri Festival Mandi) का न्योता भी दिया है. वहीं, इस मौके पर एडीसी मंडी जतिन लाल ने बताया कि इस वर्ष पहली बार प्रदेश भर के दिव्यांग, अनाथ और कुपोषित लगभग 200 बच्चों का जन्मदिवस सामूहिक रूप से शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में भी दिव्यांग बच्चों के डांस और फैशन शो का आयोजन किया जाएगा.
जतिन लाल ने बताया कि इसके साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा जलेब में भी जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न झांकियों का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इस दौरान मौजूद एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य पर पुलिस विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन 2 से 8 मार्च तक करवाया जाएगा, जिसमें कुछ गेम्स में नेशनल स्तर की टीमें भी भाग लेंगी. इसके साथ ही 6 मार्च को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर मैराथन का आयोजन भी करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा, जिससे सुरक्षा और यातायात को सुनिश्चित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोविड काल में हिमाचल में बंद हुए 43 कारखाने, 827 लोगों का छिन गया रोजगार