ETV Bharat / city

KARSOG: केलोधार बाजार में आग की भेंट चढ़ी दुकान, व्यापारी झुलसा, इलाज के लिए IGMC रेफर - himachal pradesh news

करसोग के तहत केलोधार बाजार में एक दुकान आगजनी की भेंट चढ़ गई. आग लगने से दुकान के अंदर भारी मात्रा रखी गई (Incident of Fire in Kelodhar) फंगीसाइड व पेस्टीसाइड सहित खाद जलकर राख हो गई. दुकान हेम राज गांव गरयाला ग्राम पंचायत मैंडी की है. अनुमानित क्षति का आंकलन करीब 20 लाख आंका गया है. वहीं, आगजनी की वजह से साथ लगती दो दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

Incident of Fire in Kelodhar
केलोधार बाजार में आग की भेंट चढ़ी दुकान
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 5:27 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग के तहत केलोधार बाजार में एक दुकान आगजनी की भेंट चढ़ गई. यहां वीरवार को सुबह 11 बजे के करीब अचानक दुकान में आग लग गई, जिसमें दुकान मालिक हेमराज झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है. ये दुकान कृषि और बागवानी में प्रयोग होने वाली रासायनिक खाद और दवाईयों की थी.

आग लगने से दुकान के अंदर भारी मात्रा रखी गई (Incident of Fire in Kelodhar) फंगीसाइड व पेस्टीसाइड सहित खाद जलकर राख हो गई. दुकान हेम राज गांव गरयाला ग्राम पंचायत मैंडी की है. अनुमानित क्षति का आंकलन करीब 20 लाख आंका गया है. प्रशासन की तरफ से प्रभावित दुकानदार को 10 हजार की तुरंत राहत प्रदान की गई है. वहीं, आगजनी की वजह से साथ लगती दो दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है. इसमें नूप राम की दुकान में भी सामान की क्षति होने पर दो हजार रुपए व छ्याल सिंह की दुकान को नुकसान होने के एवज 2 हजार की राहत दी गई है. इसके अतिरिक्त ओम चंद को भी घायल होने के एवज में 2 हजार की राहत राशि जारी की गई.

आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन का वाहन भी मौके के लिए रवाना हो गया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी दुकान को राख होने से नहीं बचाया जा सका. यही नहीं स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम सन्नी शर्मा भी स्पॉट पर पहुंचे. ग्राम पंचायत केलोधार के प्रधान मोहर सिंह का कहना है कि केलोधार चौक में अचानक एक दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान मालिक को 20 लाख तक का नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से दुकान मालिक को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.

एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा का कहना है कि केलोधार बाजार में बड़ी दुर्घटना घटी है. यहां एक दुकान आग लगने से पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इस दुर्घटना में दुकान मालिक भी झुलस गया है. जिसे उपचार के लिए शिमला रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर फौरी तौर पर राहत राशि जारी की गई है. बाकी राहत प्राकलन के मुताबिक दुकानदार को राहत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही अग्निशमन का वाहन भी स्पॉट के लिए रवाना हो गया था.

ये भी पढ़ें- चूहे ने लगाई घर में आग, दो लाख नकद जलकर खाक

करसोग: उपमंडल करसोग के तहत केलोधार बाजार में एक दुकान आगजनी की भेंट चढ़ गई. यहां वीरवार को सुबह 11 बजे के करीब अचानक दुकान में आग लग गई, जिसमें दुकान मालिक हेमराज झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है. ये दुकान कृषि और बागवानी में प्रयोग होने वाली रासायनिक खाद और दवाईयों की थी.

आग लगने से दुकान के अंदर भारी मात्रा रखी गई (Incident of Fire in Kelodhar) फंगीसाइड व पेस्टीसाइड सहित खाद जलकर राख हो गई. दुकान हेम राज गांव गरयाला ग्राम पंचायत मैंडी की है. अनुमानित क्षति का आंकलन करीब 20 लाख आंका गया है. प्रशासन की तरफ से प्रभावित दुकानदार को 10 हजार की तुरंत राहत प्रदान की गई है. वहीं, आगजनी की वजह से साथ लगती दो दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है. इसमें नूप राम की दुकान में भी सामान की क्षति होने पर दो हजार रुपए व छ्याल सिंह की दुकान को नुकसान होने के एवज 2 हजार की राहत दी गई है. इसके अतिरिक्त ओम चंद को भी घायल होने के एवज में 2 हजार की राहत राशि जारी की गई.

आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन का वाहन भी मौके के लिए रवाना हो गया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी दुकान को राख होने से नहीं बचाया जा सका. यही नहीं स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम सन्नी शर्मा भी स्पॉट पर पहुंचे. ग्राम पंचायत केलोधार के प्रधान मोहर सिंह का कहना है कि केलोधार चौक में अचानक एक दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान मालिक को 20 लाख तक का नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से दुकान मालिक को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.

एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा का कहना है कि केलोधार बाजार में बड़ी दुर्घटना घटी है. यहां एक दुकान आग लगने से पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इस दुर्घटना में दुकान मालिक भी झुलस गया है. जिसे उपचार के लिए शिमला रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर फौरी तौर पर राहत राशि जारी की गई है. बाकी राहत प्राकलन के मुताबिक दुकानदार को राहत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही अग्निशमन का वाहन भी स्पॉट के लिए रवाना हो गया था.

ये भी पढ़ें- चूहे ने लगाई घर में आग, दो लाख नकद जलकर खाक

Last Updated : Apr 7, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.