ETV Bharat / city

MANDI: रविनगर वार्ड में सरकारी भूमि पर बनाई जा रही अवैध दीवार को तोड़ा गया, CM हेल्पलाइन पर की गई थी शिकायत

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत पहुंचते ही तुरंत प्रभाव से कार्रवाई हुई और सरकारी भूमि पर बनाई जा रही अवैध दीवार को तोड़ दिया गया. मामला मंडी शहर के रविनगर वार्ड का है. वार्ड के ही दीपक कुमार उर्फ दीपू हिमाचली ने नगर निगम को 14 मार्च को नगर निगम को इसकी लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद दीपक ने डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर मैसेज करके शिकायत की. वहां से दीपक की सारी जानकारी लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर यह शिकायत दर्ज करवा दी गई. शिकायत दर्ज होने के बाद जैसे ही नगर निगम पर ऊपर से कार्रवाई का दबाव पड़ा तो बुधवार को नगर निगम मंडी के कर्मचारियों ने मौके पर आकर अवैध दीवार को तोड़ने के साथ ही निर्माण कार्य भी रुकवा दिया है.

Ravinagar ward mandi
सरकारी भूमि पर बनाई जा रही अवैध दीवार को तोड़ा गया
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 5:04 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत पहुंचते ही तुरंत प्रभाव से कार्रवाई हुई और सरकारी भूमि पर बनाई जा रही अवैध दीवार को तोड़ दिया गया. मामला मंडी शहर के रविनगर वार्ड का है. यहां अम्बेडकर पार्क के पास बने शौचालय के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था. अवैध निर्माण के चलते शौचालय तक को कवर कर दिया गया था और उस पर भी एक दीवार लगा दी गई थी.

वार्ड के ही दीपक कुमार उर्फ दीपू हिमाचली ने नगर निगम को 14 मार्च को नगर निगम (Municipal Corporation Mandi) को इसकी लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद दीपक ने डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर मैसेज करके शिकायत की. वहां से दीपक की सारी जानकारी लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर यह शिकायत दर्ज करवा दी गई.

Ravinagar ward mandi
सरकारी भूमि पर बनाई जा रही अवैध दीवार को तोड़ा गया

शिकायत दर्ज होने के बाद जैसे ही नगर निगम पर ऊपर से कार्रवाई का दबाव पड़ा तो बुधवार को नगर निगम मंडी के कर्मचारियों ने मौके पर आकर अवैध दीवार को तोड़ने के साथ ही निर्माण कार्य भी रुकवा दिया है. रविनगर वार्ड की पार्षद नेहा कुमारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने उपमहापौर विरेंद्र भट्ट के साथ मौके का दौरा किया था और आज दीवार को तुड़वा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सीएम सेवा संकल्प के माध्यम से भी शिकायत प्राप्त हुई थी.

शिकायतकर्ता दीपक कुमार उर्फ दीपू हिमाचली ने अवैध निर्माण (Illegal construction in Ravinagar ward) रोकने के लिए सरकार, जिला प्रशासन और नगर निगम का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जिस खाली पड़ी भूमि पर लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं, वहां पर आए दिन कूड़े कर्कट के ढेर लगे रहते हैं. ऐसे में सरकार यहां पर या तो किसी सुंदर भवन का निर्माण करवाए या फिर यहां पर जिम आदि खोला जाए, ताकि वार्ड के लोगों को उसका लाभ मिल सके और अवैध निर्माण न होने दिया जा सके.

ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम- पंजाब सरकार से की गई है बात, मामले को तूल देने की जरूरत नहीं

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मंडी: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत पहुंचते ही तुरंत प्रभाव से कार्रवाई हुई और सरकारी भूमि पर बनाई जा रही अवैध दीवार को तोड़ दिया गया. मामला मंडी शहर के रविनगर वार्ड का है. यहां अम्बेडकर पार्क के पास बने शौचालय के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था. अवैध निर्माण के चलते शौचालय तक को कवर कर दिया गया था और उस पर भी एक दीवार लगा दी गई थी.

वार्ड के ही दीपक कुमार उर्फ दीपू हिमाचली ने नगर निगम को 14 मार्च को नगर निगम (Municipal Corporation Mandi) को इसकी लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद दीपक ने डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर मैसेज करके शिकायत की. वहां से दीपक की सारी जानकारी लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर यह शिकायत दर्ज करवा दी गई.

Ravinagar ward mandi
सरकारी भूमि पर बनाई जा रही अवैध दीवार को तोड़ा गया

शिकायत दर्ज होने के बाद जैसे ही नगर निगम पर ऊपर से कार्रवाई का दबाव पड़ा तो बुधवार को नगर निगम मंडी के कर्मचारियों ने मौके पर आकर अवैध दीवार को तोड़ने के साथ ही निर्माण कार्य भी रुकवा दिया है. रविनगर वार्ड की पार्षद नेहा कुमारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने उपमहापौर विरेंद्र भट्ट के साथ मौके का दौरा किया था और आज दीवार को तुड़वा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सीएम सेवा संकल्प के माध्यम से भी शिकायत प्राप्त हुई थी.

शिकायतकर्ता दीपक कुमार उर्फ दीपू हिमाचली ने अवैध निर्माण (Illegal construction in Ravinagar ward) रोकने के लिए सरकार, जिला प्रशासन और नगर निगम का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जिस खाली पड़ी भूमि पर लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं, वहां पर आए दिन कूड़े कर्कट के ढेर लगे रहते हैं. ऐसे में सरकार यहां पर या तो किसी सुंदर भवन का निर्माण करवाए या फिर यहां पर जिम आदि खोला जाए, ताकि वार्ड के लोगों को उसका लाभ मिल सके और अवैध निर्माण न होने दिया जा सके.

ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम- पंजाब सरकार से की गई है बात, मामले को तूल देने की जरूरत नहीं

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.