ETV Bharat / city

मिट्टी के बैक्टीरिया से मिट्टी की पकड़ को किया जा सकता है मजबूत: IIT मंडी - आईआईटी कमांद मंडी

आईआईटी मंडी के वैज्ञानिकों (Researchers at IIT Mandi ) ने मिट्टी को मिट्टी के ही एक बैक्टीरिया की मदद से इसकी पकड़ को और मजबूत करने को लेकर शोध किया है. शोध के प्रमुख डॉ. कला वेंकट उदय और सह-लेखक एमएस स्कॉलर दीपक मोरी हैं. आईआईटी मंडी के शोधकर्ता मिट्टी के स्थिरीकरण की स्थायी तकनीक विकसित करने की दिशा में कार्यरत हैं. डॉ. कला वेंकट ने बताया कि यह प्राकृतिक तौर पर प्रकृति के संवर्धन और संरक्षण में भी कारगर है.

IIT Mandi research on strengthen the soil grip
मिट्टी की पकड़ मजबूत बनाने के लिए आईआईटी मंडी का रिसर्च.
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 2:31 PM IST

मंडी: आईआईटी कमांद मंडी के वैज्ञानिकों ने मिट्टी को मिट्टी के ही एक बैक्टीरिया की मदद से इसकी पकड़ को और मजबूत करने को लेकर शोध किया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि माइक्रोब की मदद से मिट्टी की पकड़ मजबूत करने की प्रक्रियाएं विकसित करने का यह अध्ययन पहाड़ी क्षेत्रों में और भू-आपदाओं के दौरान 'फील्ड स्केल' पर मिट्टी का कटाव रोकने में कामयाबी (IIT Mandi research on strengthen the soil grip) देगा. शोधकर्ता टीम के निष्कर्ष हाल में 'जीयोटेक्निकल एं जीयो-इन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग ऑफ अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स (एएससीई) नामक जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं.

शोध के प्रमुख डॉ. कला वेंकट उदय और सह-लेखक एमएस स्कॉलर दीपक मोरी हैं. आईआईटी मंडी के शोधकर्ता मिट्टी के स्थिरीकरण की स्थायी तकनीक विकसित करने की दिशा में कार्यरत हैं. इसमें वे नुकसान नहीं करने वाले बैक्टीरिया एस. पाश्चरी का उपयोग कर रहे हैं जो यूरिया को हाइड्रोलाइज कर कैल्साइट बनाते हैं. इस प्रक्रिया में खतरनाक रसायन इस्तेमाल नहीं होता है और प्राकृतिक संसाधनों का सतत उपयोग किया जा सकता है.

मिट्टी की पकड़ मजबूत बनाने के लिए आईआईटी मंडी का रिसर्च.

शोध प्रमुख डॉ. कला वेंकट ने बताया कि पिछले कुछ दशकों में पूरी दुनिया में मिट्टी के स्थिरीकरण की पर्यावरण अनुकूल और स्थायी तकनीक-माइक्रोबियल इंड्यूस्ड कैल्साइट प्रेसिपिटेशन (एमआईसीपी) पर परीक्षण हो रहे हैं. इसमें बैक्टीरिया का उपयोग कर मिट्टी के सूक्ष्म छिद्रों में कैल्शियम कार्बाेनेट (कैल्साइट) (Calcium carbonate in the micropores of the soil) बनाया जाता है जो अलग-अलग कणों को आपस में मजबूती से जोड़ता है जिसके परिणामस्वरूप मिट्टी/जमीन की पकड़ मजबूत होती है.

IIT Mandi research on strengthen the soil grip
मिट्टी की पकड़ मजबूत बनाने के लिए आईआईटी मंडी का रिसर्च.

इस प्रक्रिया में शोधकर्ताओं ने एस. पाश्चरी नामक नुकसान नहीं पहुंचाने वाले बैक्टीरिया का उपयोग किया है जो यूरिया को हाइड्रोलाइज कर कैल्साइट बनाता है. खासकर यूरिया का उपयोग इसलिए उत्साहजनक है क्योंकि इसमें खतरनाक रसायन नहीं हैं और इससे प्राकृतिक संसाधनों का स्थायी रूप से समुचित उपयोग संभव है. डॉ. कला वेंकट ने बताया कि यह प्राकृतिक तौर पर प्रकृति के संवर्धन और संरक्षण में भी कारगर है. इसके साथ ही यह माध्यम क्लाइमेट चंेज और सस्टेनेबिलिटी के लिए भी आने वाले समय में मददगार साबित होगा. उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात या अन्य किसी कारण से होने वाले लैंड स्लाइड में नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

बता दें कि आईआईटी मंडी के शोधकर्ता (Researchers at IIT Mandi) आए दिन नए शोध कर प्रकृति, पर्यावरण व मानव के साथ विभिन्न प्रकार के जीवों के लिए उपयोगी शोध कर इनके संवर्धन और संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रहा है. जिसका फायदा यहां के लोगों को हो रहा है.

ये भी पढ़ें: आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं का कमाल: प्लास्टिक को हाइड्रोजन में बदलने विशेष विधि को किया विकसित

मंडी: आईआईटी कमांद मंडी के वैज्ञानिकों ने मिट्टी को मिट्टी के ही एक बैक्टीरिया की मदद से इसकी पकड़ को और मजबूत करने को लेकर शोध किया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि माइक्रोब की मदद से मिट्टी की पकड़ मजबूत करने की प्रक्रियाएं विकसित करने का यह अध्ययन पहाड़ी क्षेत्रों में और भू-आपदाओं के दौरान 'फील्ड स्केल' पर मिट्टी का कटाव रोकने में कामयाबी (IIT Mandi research on strengthen the soil grip) देगा. शोधकर्ता टीम के निष्कर्ष हाल में 'जीयोटेक्निकल एं जीयो-इन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग ऑफ अमेरिकन सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स (एएससीई) नामक जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं.

शोध के प्रमुख डॉ. कला वेंकट उदय और सह-लेखक एमएस स्कॉलर दीपक मोरी हैं. आईआईटी मंडी के शोधकर्ता मिट्टी के स्थिरीकरण की स्थायी तकनीक विकसित करने की दिशा में कार्यरत हैं. इसमें वे नुकसान नहीं करने वाले बैक्टीरिया एस. पाश्चरी का उपयोग कर रहे हैं जो यूरिया को हाइड्रोलाइज कर कैल्साइट बनाते हैं. इस प्रक्रिया में खतरनाक रसायन इस्तेमाल नहीं होता है और प्राकृतिक संसाधनों का सतत उपयोग किया जा सकता है.

मिट्टी की पकड़ मजबूत बनाने के लिए आईआईटी मंडी का रिसर्च.

शोध प्रमुख डॉ. कला वेंकट ने बताया कि पिछले कुछ दशकों में पूरी दुनिया में मिट्टी के स्थिरीकरण की पर्यावरण अनुकूल और स्थायी तकनीक-माइक्रोबियल इंड्यूस्ड कैल्साइट प्रेसिपिटेशन (एमआईसीपी) पर परीक्षण हो रहे हैं. इसमें बैक्टीरिया का उपयोग कर मिट्टी के सूक्ष्म छिद्रों में कैल्शियम कार्बाेनेट (कैल्साइट) (Calcium carbonate in the micropores of the soil) बनाया जाता है जो अलग-अलग कणों को आपस में मजबूती से जोड़ता है जिसके परिणामस्वरूप मिट्टी/जमीन की पकड़ मजबूत होती है.

IIT Mandi research on strengthen the soil grip
मिट्टी की पकड़ मजबूत बनाने के लिए आईआईटी मंडी का रिसर्च.

इस प्रक्रिया में शोधकर्ताओं ने एस. पाश्चरी नामक नुकसान नहीं पहुंचाने वाले बैक्टीरिया का उपयोग किया है जो यूरिया को हाइड्रोलाइज कर कैल्साइट बनाता है. खासकर यूरिया का उपयोग इसलिए उत्साहजनक है क्योंकि इसमें खतरनाक रसायन नहीं हैं और इससे प्राकृतिक संसाधनों का स्थायी रूप से समुचित उपयोग संभव है. डॉ. कला वेंकट ने बताया कि यह प्राकृतिक तौर पर प्रकृति के संवर्धन और संरक्षण में भी कारगर है. इसके साथ ही यह माध्यम क्लाइमेट चंेज और सस्टेनेबिलिटी के लिए भी आने वाले समय में मददगार साबित होगा. उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात या अन्य किसी कारण से होने वाले लैंड स्लाइड में नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

बता दें कि आईआईटी मंडी के शोधकर्ता (Researchers at IIT Mandi) आए दिन नए शोध कर प्रकृति, पर्यावरण व मानव के साथ विभिन्न प्रकार के जीवों के लिए उपयोगी शोध कर इनके संवर्धन और संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रहा है. जिसका फायदा यहां के लोगों को हो रहा है.

ये भी पढ़ें: आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं का कमाल: प्लास्टिक को हाइड्रोजन में बदलने विशेष विधि को किया विकसित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.