सराज: सरकार ने सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में खुल रहे वाइल्डलाइफ का डीएफओ कार्यालय की अधिसूचना जारी कर दी है. अब विधानसभा क्षेत्र और मंडी जिले के लोगों को वाइल्ड लाइफ कार्यालय से जुडे़ काम के लिए दूसरे जिले पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा. ये सभी कार्य (DFO office in Janjehli Mandi) मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में ही होंगे. इसके लिए एक डीएफओ सहित कुल 17 पदों की स्वीकृति भी दे दी गई है, जिसमें 6 चपड़ासी सहित एक चालक भी शामिल हैं.
बता दें कि सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में खुल रहे डीएफओ कार्यालय की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है. इसके लिए एक डीएफओ सहित कुल 17 पदों की स्वीकृति भी दे दी गई है जिसमें 6 चपड़ासी सहित एक चालक भी शामिल है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने टूरिज्म फेस्टिवल के समापन समारोह में कटारू में सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में डीएफओ कार्यालय की घोषणा की थी. जिसके बाद अब घोषणा की अधिसूचना भी जारी कर दी है.
सरकार ने जंजैहली वाइल्डलाइफ कार्यालय के (DFO office in Janjehli Mandi) अधीन जिला मंडी के एक मात्र चिड़ियाघर रिवालसर आरओ बरोट का 13227 हेक्टेयर, वाइल्डलाइफ रेंज सुंदरनगर का 3418, वाइल्डलाइफ रेंज कार्यालय सनारली का 3065 हेक्टेयर क्षेत्र भी इसी कार्यलय के अधीन काम करेगा.
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मियों के बैंक खाते में अगले महीने आएंगे दो मैसेज, दीवाली से पहले घर आएगी लक्ष्मी
ये भी पढ़ें: नरेश कुमार दर्जी का बड़ा बयान: धूमल साहब को अच्छा स्थान और सम्मान मिलेगा तभी सफल होगा मिशन रिपीट