ETV Bharat / city

OPS की मांग पर वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन का समर्थन - OPS Demand In HP

Old Pension Restoration Demand in Himachal, हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन भी अब कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समर्शन में आ गई है.

HP Forest Department Ministerial Staff Association
वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में उतरी
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 2:14 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन को बहाल करने के समर्थन में अब हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन भी उतर आई (HP Forest Department Ministerial Staff Association) है. बुधवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसोसिएशन के राज्य कार्यकारिणी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश बादल ने कहा कि आने वाले समय में सभी कर्मचारियों को एकजुट किया जाएगा और सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की जाएगी.

सबके लिए एक पॉलिसी तैयार करे सरकार: प्रकाश बादल ने कहा कि पिछले 15 सालों से कई कर्मचारी आज भी विभाग में आउटसोर्स पर अपनी सेवाएं दे रहे (Old Pension Restoration Demand in Himachal) हैं. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को एक समान काम के बदले समान वेतन दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार सभी कर्मचारियों के लिए एक पॉलिसी तैयार करे.

मूलभूत मुद्दों पर होगा कार्य: नवनियुक्त प्रधान प्रकाश बादल ने इस दौरान वन विभाग के समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग में रिक्त पड़े पदों को प्रदेश सरकार के माध्यम से जल्द भरवाया जाएगा. वहीं, वन विभाग में फैली अनियमितताओं को सुधारने की पूरी कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकतर कॉलोनियों की हालत खस्ता है, उनकी समय रहते मरम्मत कराई जाएगी. कर्मचारियों के जो मूलभूत मुद्दे हैं उन पर कार्य किया जाएगा.

राज्य कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न: बता दें कि बुधवार को हिप्र वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी के चुनाव मंडी में संपन्न हुए. इन चुनावों में प्रकाश बादल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. इसके अतिरिक्त धर्मशाला वृत्त के नारायण सिंह और मंडी वृत्त के रजनीश को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया. सुकेत वन मंडल के अधीक्षक संजीव ठाकुर, नाहन के पीयूष, बिलासपुर से डोगरा, चंबा के अशोक ठाकुर, कुल्लू के किशन चंद.

रामपुर वृत्त के मनोज थापर, सोलन के नरेंद्र सिंह, पीसीसीएफ (हॉफ) कार्यालय शिमला के हेम प्रकाश को उपाध्यक्ष चुना गया. महासचिव पद पर पीसीसीएफ (हॉफ) के कार्यालय से गेत राम वर्मा को महासचिव चुना गया. रोहडू के राजेश रेस्टा, पीसीसीएफ (हॉफ) के कार्यालय के रविन्द्र कुमार को को संयुक्त सचिव व पीसीसीएफ (हॉफ) के कार्यालय से अरुण को प्रेस सचिव चुना गया. चुनाव में वन विभाग हिमाचल प्रदेश के प्रदेश भर से आए लगभग 150 डेलीगेटों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: कोटखाई में सिविल सोसायटी का गोदाम जलकर राख, सिंलेडर फटते रहे

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन को बहाल करने के समर्थन में अब हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन भी उतर आई (HP Forest Department Ministerial Staff Association) है. बुधवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसोसिएशन के राज्य कार्यकारिणी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश बादल ने कहा कि आने वाले समय में सभी कर्मचारियों को एकजुट किया जाएगा और सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की जाएगी.

सबके लिए एक पॉलिसी तैयार करे सरकार: प्रकाश बादल ने कहा कि पिछले 15 सालों से कई कर्मचारी आज भी विभाग में आउटसोर्स पर अपनी सेवाएं दे रहे (Old Pension Restoration Demand in Himachal) हैं. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को एक समान काम के बदले समान वेतन दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार सभी कर्मचारियों के लिए एक पॉलिसी तैयार करे.

मूलभूत मुद्दों पर होगा कार्य: नवनियुक्त प्रधान प्रकाश बादल ने इस दौरान वन विभाग के समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग में रिक्त पड़े पदों को प्रदेश सरकार के माध्यम से जल्द भरवाया जाएगा. वहीं, वन विभाग में फैली अनियमितताओं को सुधारने की पूरी कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकतर कॉलोनियों की हालत खस्ता है, उनकी समय रहते मरम्मत कराई जाएगी. कर्मचारियों के जो मूलभूत मुद्दे हैं उन पर कार्य किया जाएगा.

राज्य कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न: बता दें कि बुधवार को हिप्र वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी के चुनाव मंडी में संपन्न हुए. इन चुनावों में प्रकाश बादल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. इसके अतिरिक्त धर्मशाला वृत्त के नारायण सिंह और मंडी वृत्त के रजनीश को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया. सुकेत वन मंडल के अधीक्षक संजीव ठाकुर, नाहन के पीयूष, बिलासपुर से डोगरा, चंबा के अशोक ठाकुर, कुल्लू के किशन चंद.

रामपुर वृत्त के मनोज थापर, सोलन के नरेंद्र सिंह, पीसीसीएफ (हॉफ) कार्यालय शिमला के हेम प्रकाश को उपाध्यक्ष चुना गया. महासचिव पद पर पीसीसीएफ (हॉफ) के कार्यालय से गेत राम वर्मा को महासचिव चुना गया. रोहडू के राजेश रेस्टा, पीसीसीएफ (हॉफ) के कार्यालय के रविन्द्र कुमार को को संयुक्त सचिव व पीसीसीएफ (हॉफ) के कार्यालय से अरुण को प्रेस सचिव चुना गया. चुनाव में वन विभाग हिमाचल प्रदेश के प्रदेश भर से आए लगभग 150 डेलीगेटों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: कोटखाई में सिविल सोसायटी का गोदाम जलकर राख, सिंलेडर फटते रहे

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.