ETV Bharat / city

विधायक राकेश जम्वाल से मिला हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन, रखी ये मांग

गुरूवार को हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सुंदरनगर लोक निर्माण विश्राम गृह में विधायक राकेश जम्वाल से मिला. इसी बीच उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष अनिल सेन के नेतृत्व में विधायक राकेश जम्वाल को मांग पत्र सौंपा.

hp contract regular employee organization
मांग पत्र सौंपता संगठन
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:50 PM IST

मंडी: गुरूवार को हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सुंदरनगर लोक निर्माण विश्राम गृह में विधायक राकेश जम्वाल से मिला. इसी बीच उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष अनिल सेन के नेतृत्व में विधायक राकेश जम्वाल को मांग पत्र सौंपा.

hp contract regular employee organization
हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन

प्रदेशाध्यक्ष अनिल सेन ने बताया कि सरकार ने विभिन्न विभागों में कमीशन व बैचवाइज भर्ती से चयनित और नियुक्त अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया जा चुका हैं, लेकिन उन्हें अनुबंध नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ नहीं मिल रहा है. जिससे इन कर्मचारियों को अनुबंध अवधि के दौरान आर्थिक नुकसान के साथ-साथ नियमित होने के बाद भी विसंगति का सामना करना पड़ रहा है.

hp contract regular employee organization
विधायक राकेश जम्वाल से मिला हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन

अनिल सेन ने बताया कि पहले 57 सालों से अनुबंध पर कार्यरत क्लर्क के नियमितीकरण से पहले एक ही कार्यालय में काम कर रहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदोन्नत होकर नियुक्त क्लर्क से वरिष्ठ हो रहा है. इसी तरह शिक्षा विभाग में साल 2008 में बैच वाइज भर्ती हुए अनुबंध आईजीटी आज तक टीजीटी ही हैं, जबकि 2009 में रेगुलर भर्ती हुए जेबीटी 2014 में टीजीटी पद्दोन्नत हुए और उनमें से आज कुछ पीजीटी तक प्रमोट हुए हैं.

वीडियो

अनिल सेन ने बताया कि एक ही विभाग में एक ही पद पर सात साल तक कार्यरत अनुबंध नियमित कर्मचारी अपने ही कनिष्ठ कर्मचारी से जूनियर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अनुबंध काल तीन साल का रह गया है, जिससे अधिक समय तक अनुबंध पर रहने वाले कर्मचारियों को बाद में नियमित होने के कारण आर्थिक नुक्सान के साथ सेवाकाल में भी कमी आएगी.

अनिल सेन ने कहा कि कनिष्ठ कर्मचारी अनुबंध कर्मचारियों से पहले पदोन्नति का लाभ ले रहे हैं, जिससे अनुबंध से नियमित कर्मचारी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों ने मांग है कि अनुबंध काल को उनके सेवाकाल से जोड़ा जाए.

मंडी: गुरूवार को हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सुंदरनगर लोक निर्माण विश्राम गृह में विधायक राकेश जम्वाल से मिला. इसी बीच उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष अनिल सेन के नेतृत्व में विधायक राकेश जम्वाल को मांग पत्र सौंपा.

hp contract regular employee organization
हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन

प्रदेशाध्यक्ष अनिल सेन ने बताया कि सरकार ने विभिन्न विभागों में कमीशन व बैचवाइज भर्ती से चयनित और नियुक्त अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया जा चुका हैं, लेकिन उन्हें अनुबंध नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ नहीं मिल रहा है. जिससे इन कर्मचारियों को अनुबंध अवधि के दौरान आर्थिक नुकसान के साथ-साथ नियमित होने के बाद भी विसंगति का सामना करना पड़ रहा है.

hp contract regular employee organization
विधायक राकेश जम्वाल से मिला हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन

अनिल सेन ने बताया कि पहले 57 सालों से अनुबंध पर कार्यरत क्लर्क के नियमितीकरण से पहले एक ही कार्यालय में काम कर रहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदोन्नत होकर नियुक्त क्लर्क से वरिष्ठ हो रहा है. इसी तरह शिक्षा विभाग में साल 2008 में बैच वाइज भर्ती हुए अनुबंध आईजीटी आज तक टीजीटी ही हैं, जबकि 2009 में रेगुलर भर्ती हुए जेबीटी 2014 में टीजीटी पद्दोन्नत हुए और उनमें से आज कुछ पीजीटी तक प्रमोट हुए हैं.

वीडियो

अनिल सेन ने बताया कि एक ही विभाग में एक ही पद पर सात साल तक कार्यरत अनुबंध नियमित कर्मचारी अपने ही कनिष्ठ कर्मचारी से जूनियर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अनुबंध काल तीन साल का रह गया है, जिससे अधिक समय तक अनुबंध पर रहने वाले कर्मचारियों को बाद में नियमित होने के कारण आर्थिक नुक्सान के साथ सेवाकाल में भी कमी आएगी.

अनिल सेन ने कहा कि कनिष्ठ कर्मचारी अनुबंध कर्मचारियों से पहले पदोन्नति का लाभ ले रहे हैं, जिससे अनुबंध से नियमित कर्मचारी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों ने मांग है कि अनुबंध काल को उनके सेवाकाल से जोड़ा जाए.

Intro:अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन ने विधायक राकेश जम्वाल से मिल उठाई लंबित पड़ी मांगो का मुद्दाBody:एंकर : वीरवार को हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सुंदरनगर लोक निर्माण विश्राम गृह में विधायक राकेश जम्वाल से मिला। इस अवसर पर संगठन द्वारा प्रदेशाध्यक्ष अनिल सेन के नेतृत्व में विधायक को मांग पत्र भी सौंपा गया। अनिल सेन ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में कमीशन व बैचवाइज भर्ती द्वारा चयनित और नियुक्त अनुबंध से नियमित किए जा चुके व नियमित हो रहे कर्मचारियों को उनकी अनुबंध नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ नहीं मिल रहा है। इस कारण इन कर्मचारियों को अनुबंध अवधि के दौरान आर्थिक नुकसान के साथ-साथ नियमित होने के बाद भी पदोनती में भी विसंगति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में 57वर्षों से अनुबंध पर कार्यरत क्लर्क के नियमितीकरण से पहले एक ही कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदोन्नत होकर नियुक्त क्लर्क से वरिष्ठ हो रहा है। इसी तरह शिक्षा विभाग में वर्ष 2008 में बैच वाइज भर्ती से नियुक्त अनुबंध नियमित आईजीटी आज दिन तक टीजीटी ही हैं,जबकि 2009 में रेगुलर भर्ती जेबीटी और 2014 में टीजीटी पद्दोन्नत हुए और उनमें से आज कुछ पीजीटी तक पदोन्नति पा गये हैं। उन्होंने कहा कि एक ही विभाग में एक ही पद पर 6-7वर्ष तक कार्यरत अनुबंध नियमित कर्मचारी अपने ही कनिष्ठ कर्मचारी से जूनियर हो रहे हैं। ऐसे ही मामले अन्य कैडर व अन्य विभागों में भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अनुबंध काल 3 वर्ष का रह गया है,जिस कारण अधिक समय तक अनुुुंंबध पर रहने वाले कर्मचारीयों को बाद में नियमित होने के कारण आर्थिक नुक्सान के साथ सेवाकाल में भी कमी आएगी और वर्तमान में भी वरिष्ठता सूची में भी पिछडते जा रहे हैं। अनिल सेन ने कहा कि कनिष्ठ कर्मचारी अनुबंध कर्मचारियों से पहले पदोनती का लाभ ले रहे है जिस कारण अनुबंध से नियमित कर्मचारी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। और हमारे अंदर कर्तव्य और कार्य करने की भावना भी आहत हो रही है । संघ ने विधायक राकेश जंवाल के माध्यम से प्रदेश सरकार से सभी कमीशन व बैच वाइज भर्ती द्वारा चयनित नियुक्त अनुबंध से नियमित कर्मचारियों को उनकी अनबंध नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता और अनुबंध काल को उनके सेवाकाल में जोड़ने की मांग की है।Conclusion:बाइट 01 : अनिल सेन प्रदेशाध्यक्ष

बाइट 02 : विधायक राकेश जम्वाल

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.