ETV Bharat / city

हिमाचलियों को लेकर चंडीगढ़ से मंडी पहुंची 26 बसें, लोगों को 14 दिन किया जाएगा होम क्वारंटाइन - एडीएम मंडी श्रवण मांटा

मंडी जिला से चंडीगढ़ गई 28 बसों में से 26 बसें बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को लेकर चंडीगढ़ से सुंदरनगर पहुंची. सुंदरनगर पहुंचने पर सभी यात्रियों एचआरटीसी की अन्य बसों से जिला के विभिन्न हिस्सों के लिए भेज दिया गया है.

Himachalis return sundernagar
Himachalis return
author img

By

Published : May 4, 2020, 8:56 PM IST

सुंदरनगर: कोरोना वायरस के संकट के बीच पड़ोसी राज्यों में फंसे लोगों की हिमाचल वापसी हो रही है. सोमवार को मंडी जिला के लोगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम की 26 सुंदरनगर पहुंची, जहां से सभी को अपने अपने घर भेजा गया है. इन्हें अब 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार मंडी जिला से चंडीगढ़ गई 28 बसों में से 26 बसें बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को लेकर चंडीगढ़ से सुंदरनगर पहुंची. सुंदरनगर पहुंचने पर सभी यात्रियों एचआरटीसी की अन्य बसों से जिला के विभिन्न हिस्सों के लिए भेज दिया गया है. अब इन सभी लोगों को उनके घरों में 14 दिनों के होम क्वारंटाइन पर रखा जाएगा.

मौके पर एडीएम मंडी श्रवण मांटा के नेतृत्व में एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान व डीएसपी गुरबचन सिंह मौजूद रहे. लोगों को लेकर आ रही बसों की ऑनलाइन एंट्री, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजेशन और खानपान को सुनिश्चित किया. इसके साथ ही चंडीगढ़ से लाए गए लोगों की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने भी मौके पर मोर्चा संभाला गया.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक राकेश जम्वाल ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों को फेस कवर भी वितरित किए. चंडीगढ़ के हिमाचल भवन से लाए गए छात्रों और अपने परिवारों के साथ वापस लौटे लोगों में घर वापसी की खुशी भी देखी गई. इस दौरान मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों को विधायक ने फेस कवर दिया.

बता दें कि अन्य राज्यों में काम कर रहे लोग और पढ़ाई कर रहे छात्रों को सरकार के निर्देशानुसार एचआरटीसी की बसों में मंडी वापस लाया गया. इसके अंतर्गत रविवार को जिला मंडी से 28 बसों को चंडीगढ़ के हिमाचल भवन भेजा गया था जिनमें से 26 बसें सोमवार और अन्य दो बसें मंगलवार को सुंदरनगर पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मिल्कफेड बना 'कामधेनु', लोगों को घर-द्वार मिल रहा फोर्टीफाइड दूध

सुंदरनगर: कोरोना वायरस के संकट के बीच पड़ोसी राज्यों में फंसे लोगों की हिमाचल वापसी हो रही है. सोमवार को मंडी जिला के लोगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम की 26 सुंदरनगर पहुंची, जहां से सभी को अपने अपने घर भेजा गया है. इन्हें अब 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार मंडी जिला से चंडीगढ़ गई 28 बसों में से 26 बसें बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को लेकर चंडीगढ़ से सुंदरनगर पहुंची. सुंदरनगर पहुंचने पर सभी यात्रियों एचआरटीसी की अन्य बसों से जिला के विभिन्न हिस्सों के लिए भेज दिया गया है. अब इन सभी लोगों को उनके घरों में 14 दिनों के होम क्वारंटाइन पर रखा जाएगा.

मौके पर एडीएम मंडी श्रवण मांटा के नेतृत्व में एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान व डीएसपी गुरबचन सिंह मौजूद रहे. लोगों को लेकर आ रही बसों की ऑनलाइन एंट्री, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजेशन और खानपान को सुनिश्चित किया. इसके साथ ही चंडीगढ़ से लाए गए लोगों की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने भी मौके पर मोर्चा संभाला गया.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक राकेश जम्वाल ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों को फेस कवर भी वितरित किए. चंडीगढ़ के हिमाचल भवन से लाए गए छात्रों और अपने परिवारों के साथ वापस लौटे लोगों में घर वापसी की खुशी भी देखी गई. इस दौरान मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों को विधायक ने फेस कवर दिया.

बता दें कि अन्य राज्यों में काम कर रहे लोग और पढ़ाई कर रहे छात्रों को सरकार के निर्देशानुसार एचआरटीसी की बसों में मंडी वापस लाया गया. इसके अंतर्गत रविवार को जिला मंडी से 28 बसों को चंडीगढ़ के हिमाचल भवन भेजा गया था जिनमें से 26 बसें सोमवार और अन्य दो बसें मंगलवार को सुंदरनगर पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मिल्कफेड बना 'कामधेनु', लोगों को घर-द्वार मिल रहा फोर्टीफाइड दूध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.