मंडी: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत युवाओं की भर्ती की जाएगी. मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले के युवा 5 जुलाई से 3 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं, पिछली भर्ती में शारीरिक व मेडिकल दक्षता परीक्षा उतीर्ण करने वालों युवाओं को मिलेगी 2 साल छूट दी जाएगी. यह जानकारी शुक्रवार को मंडी में सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एएस नाथ ने दी.
उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना (agniveer army recruitment 2022) के अंतर्गत 29 सितंबर से 9 अक्तूबर, 2022 तक मंडी के पड्डल मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. भर्ती रैली में अग्निवीर सिपाही सामान्य ड्यूटी और अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों की भर्ती की जाएगी. सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा अग्निवीर सिपाही सामान्य ड्यूटी और अग्निवीर सिपाही लिपिक/स्टोर कीपर टेक्निकल की सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवंबर, 2022 में प्रस्तावित है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी पात्र युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत 12 से 21 अक्टूबर तक रामपुर बुशहर में होने वाली भर्ती अब मंडी के पड्डल मैदान में की जाएगी. जिसमें अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर टेक्निकल (विमानन और गोला-बारूद परीक्षक) की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि रामपुर बुशहर में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में खराब मौसम के चलते यह परिवर्तन किया गया है. सेना भर्ती कार्यालय निदेशक ने (Himachal Pradesh Army Rally Bharti 2022) बताया कि भारतीय सेना की इन भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की विभागीय वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉटआइएन (वेबसाइट का लिंक) पर पंजीकरण करना अनिवार्य है. पंजीकरण की प्रक्रिया 5 जुलाई से 3 अगस्त, 2022 तक जारी रहेगी.
ये भी पढे़ं- Single Use Plastic Ban: सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर होगी कानूनी कार्रवाई, व्यापारियों ने कही ये बात