मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बरच्छवाड़, टिहरा और पाड़छू इलाकों के दौरे के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्याओं का निपटारा किया. इसके अलावा उन्होंने 24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया.
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 के तहत शुरूआती तीन महीने के भीतर ही 30,303 शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें हल किया गया है.
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता से सीधा संवाद करने के लिए और आम लोगों की समस्याओं का त्वरित हल करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन-1100 शुरु की गई है. प्रदेश के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति टोल फ्री नम्बर-1100 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल इस प्रकार की हेल्पलाइन सेवा आरम्भ करने वाला देश का चौथा राज्य है. मुख्यमंत्री स्वयं इस हेल्पलाइन की समीक्षा कर रहे हैं ताकि इस हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली को ओर चुस्त-दुरूस्त किया जा सके.
सीएम के दौरे को लेकर समय रहते पूरी करें सभी तैयारियां
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस दौरान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, सैन्य प्रशिक्षण अकादमी, हिमाचल पथ परिवहन कार्यशाला, इनडोर स्टेडियम, दारपा-बकारटा सड़क का शिलान्यास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फजीहत के बाद जागा नगर परिषद मंडी , आवारा पशुओं को शहर से हटाने का छेड़ा अभियान