धर्मपुर: उपमंडल धर्मपुर संधोल तहसील के कोठवां में शनिवार को भारी तूफान और बारिश हुई. तूफान के कारण आम की टहनियां टूटने से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
संधोल क्षेत्र में शनिवार दोपहर को भारी बारिश और तूफान आया, जिससे राजीव कुमार की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने आम की टहनियों को कार के ऊपर से हटाया और इसकी सूचना पुलिस चौकी संधोल को दी. पुलिस चौकी संधोल प्रभारी बलजीत सिंह व हवलदार संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया.
संधोल इलाके में भारी बारिश और तूफान से किसानों की मक्की की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. बारिश और तूफान से फलदार पौधों आम, लीची, अमरूद, नाशपाति, पलम, अनार की फसल भी तबाह हो गई है. पुलिस ने कार टूटने की शिकायत दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश की मंडियों में पहुंचने लगा सेब, लेकिन सरकारी इंतजामों से बागवान नाखुश