ETV Bharat / city

चिलचिलाती धूप में स्वागत के लिए लाइनों में खड़े कर दिए बच्चे, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल आ रहे थे - ग्राम पंचायत मैहरन

उप तहसील बगशाड़ में ग्राम पंचायत मैहरन के तहत बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री करीब 21.46 लाख से निर्मित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का लोकार्पण करने पहुंचे, लेकिन शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेहरन 1 और राजकीय माध्यमिक पाठशाला मेहरन में पढ़ने वाले छात्रों को चिलचिलाती धूप में स्वागत के लिए खड़ा कर दिया. सभी छात्र स्वागत गेट से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के परिसर तक दोनों ओर लाइन बनाकर खड़े किए गए थे. ये सभी नौनिहाल स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने से आधा घंटा पहले ही स्वागत करने के लिए कतारों में खड़े किए जा चुके थे. इस कारण धूप में खड़ा रहकर बच्चों को परेशानी तो झेलनी पड़ी, इसके साथ छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हुई.

Government School Mehran
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल का स्वागत करते बच्चे.
author img

By

Published : May 18, 2022, 8:18 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में शिक्षा विभाग ने वाहवाही लूटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल के स्वागत में स्कूली छात्रों को चिलचिलाती धूप में खड़ा कर दिया. यहां उप तहसील बगशाड़ में ग्राम पंचायत मैहरन के तहत बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री करीब 21.46 लाख से निर्मित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का लोकार्पण करने पहुंचे, लेकिन शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेहरन 1 और राजकीय माध्यमिक पाठशाला मेहरन में पढ़ने वाले छात्रों को चिलचिलाती धूप में स्वागत के लिए खड़ा कर दिया.

सभी छात्र स्वागत गेट से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के परिसर तक दोनों ओर लाइन बनाकर खड़े किए गए थे. ये सभी नौनिहाल स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने से आधा घंटा पहले ही स्वागत करने के लिए कतारों में खड़े किए जा चुके थे. इस कारण धूप में खड़ा रहकर बच्चों को परेशानी तो झेलनी पड़ी, इसके साथ छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हुई. ऐसे में सरकार के किसी अन्य विभाग के कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को भीड़ का हिस्सा बनाए जाने को लेकर शिक्षा विभाग की हर तरफ आलोचना हो रही है. यही नहीं शिक्षा विभाग की इस लापरवाही से जनता के बीच में सरकार की छवि भी खराब हुई है. उधर, लोगों ने इस मामले की जांच किए जाने की भी मांग की है.

वीडियो.

प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी चुराग विधान लाल का कहना है कि स्कूली बच्चों स्वागत के लिए लाइनों में खड़ा नहीं किया जा सकता है और न ही शिक्षा विभाग ने स्कूल को इस तरह की कोई अनुमति दी है. उन्होंने कहा की मामला ध्यान में आया है, इस बारे में जांच की जाएगी. अगर किसी तरह की कोई लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. इस दौरान अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

करसोग: उपमंडल करसोग में शिक्षा विभाग ने वाहवाही लूटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल के स्वागत में स्कूली छात्रों को चिलचिलाती धूप में खड़ा कर दिया. यहां उप तहसील बगशाड़ में ग्राम पंचायत मैहरन के तहत बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री करीब 21.46 लाख से निर्मित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का लोकार्पण करने पहुंचे, लेकिन शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेहरन 1 और राजकीय माध्यमिक पाठशाला मेहरन में पढ़ने वाले छात्रों को चिलचिलाती धूप में स्वागत के लिए खड़ा कर दिया.

सभी छात्र स्वागत गेट से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के परिसर तक दोनों ओर लाइन बनाकर खड़े किए गए थे. ये सभी नौनिहाल स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने से आधा घंटा पहले ही स्वागत करने के लिए कतारों में खड़े किए जा चुके थे. इस कारण धूप में खड़ा रहकर बच्चों को परेशानी तो झेलनी पड़ी, इसके साथ छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हुई. ऐसे में सरकार के किसी अन्य विभाग के कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को भीड़ का हिस्सा बनाए जाने को लेकर शिक्षा विभाग की हर तरफ आलोचना हो रही है. यही नहीं शिक्षा विभाग की इस लापरवाही से जनता के बीच में सरकार की छवि भी खराब हुई है. उधर, लोगों ने इस मामले की जांच किए जाने की भी मांग की है.

वीडियो.

प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी चुराग विधान लाल का कहना है कि स्कूली बच्चों स्वागत के लिए लाइनों में खड़ा नहीं किया जा सकता है और न ही शिक्षा विभाग ने स्कूल को इस तरह की कोई अनुमति दी है. उन्होंने कहा की मामला ध्यान में आया है, इस बारे में जांच की जाएगी. अगर किसी तरह की कोई लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. इस दौरान अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.