ETV Bharat / city

करसोग में खुला रीनल केयर सेंटर, अब मरीजों को मिलेगी मुफ्त डायलिसिस की सुविधा - Hans Renal Care Center karsog

जिला मंडी के उपमंडल करसोग के लोगों को अब मुफ्त किडनी डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. दरअसल करसोग सिविल अस्पताल में अब हंस रीनल केयर सेंटर खोल दिया गया (Hans Renal Care Center opened in Karsog) है. जिससे किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को मंडी और शिमला के अस्पतालों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल गई (Free kidney dialysis facility in karsog) है.

Hans Renal Care Center opened in Karsog
करसोग में खुला रीनल केयर सेंटर
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 4:34 PM IST

करसोग: जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग के लिए राहत भरी खबर है. अब करसोग में किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को डायलिसिस के लिए मंडी और शिमला से छुटकारा मिल गया है. किडनी रोग से ग्रस्त मरीज अब करसोग सिविल अस्पताल (Karsog Civil Hospital) में ही अपना इलाज करवा पाएंगे. करसोग में ही अब हंस रीनल केयर सेंटर खोल दिया गया (Hans Renal Care Center opened in Karsog) है. जिसमें किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी.

बता दें कि हंस रीनल केयर सेंटर में एक चिकित्सक, एक टेक्निकल स्टाफ व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. रीनल केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ. आशीष ठाकुर ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय में हंस रीनल केयर सेंटर शुरू हो गया है. जिसमें मरीजों के लिए 3 बेड की सुविधा दी गई (Hans Renal Care Center karsog) है. यहां तीन तरह के मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसमें दो नार्मल मरीजों के लिए बेड रखे गए हैं और एक बेड हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी व एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए होगा.

उन्होंने कहा कि किडनी के मरीजों को डायलिसिस के वक्त जिन दवाओं की आवश्यकता होती है, ये मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा की विधिवत रूप से सेंटर की शुरुआत होना अभी बाकी है, लेकिन मरीज इसका लाभ उठा सकते (Free kidney dialysis facility in karsog) हैं. बीएमओ करसोग कर्मजीत सिंह ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय में रीनल केयर सेंटर खुल गया है. जहां किडनी रोगियों को मुफ्त में डायलसिस की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में खुलेगा नॉर्थ इंडिया का पहला एडवांस मल्टी स्किल सेंटर, इन कोर्स का मिलेगा प्रशिक्षण

करसोग: जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग के लिए राहत भरी खबर है. अब करसोग में किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को डायलिसिस के लिए मंडी और शिमला से छुटकारा मिल गया है. किडनी रोग से ग्रस्त मरीज अब करसोग सिविल अस्पताल (Karsog Civil Hospital) में ही अपना इलाज करवा पाएंगे. करसोग में ही अब हंस रीनल केयर सेंटर खोल दिया गया (Hans Renal Care Center opened in Karsog) है. जिसमें किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी.

बता दें कि हंस रीनल केयर सेंटर में एक चिकित्सक, एक टेक्निकल स्टाफ व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. रीनल केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ. आशीष ठाकुर ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय में हंस रीनल केयर सेंटर शुरू हो गया है. जिसमें मरीजों के लिए 3 बेड की सुविधा दी गई (Hans Renal Care Center karsog) है. यहां तीन तरह के मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसमें दो नार्मल मरीजों के लिए बेड रखे गए हैं और एक बेड हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी व एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए होगा.

उन्होंने कहा कि किडनी के मरीजों को डायलिसिस के वक्त जिन दवाओं की आवश्यकता होती है, ये मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा की विधिवत रूप से सेंटर की शुरुआत होना अभी बाकी है, लेकिन मरीज इसका लाभ उठा सकते (Free kidney dialysis facility in karsog) हैं. बीएमओ करसोग कर्मजीत सिंह ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय में रीनल केयर सेंटर खुल गया है. जहां किडनी रोगियों को मुफ्त में डायलसिस की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में खुलेगा नॉर्थ इंडिया का पहला एडवांस मल्टी स्किल सेंटर, इन कोर्स का मिलेगा प्रशिक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.