ETV Bharat / city

कोरोना संकट के बीच बेरोजगार युवाओं को राहत, स्कील रजिस्टर पोर्टल से ऐसे मिल रहा लाभ - स्कील रजिस्टर पोर्टल

रोजगार कार्यालय सुंदरनगर के प्रभारी लाल सिंह राव ने कहा कि आनलाइन स्कील रजिस्टर पोर्टल के तहत अभी तक कार्यालय को 1650 लोगों का डाटा मिल चुका है. साथ ही उन्हें कार्यालय से फोन के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है.

Government Skill Register portal gave employment to unemployed youth
रोजगार कार्यालय सुंदरनगर
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:02 PM IST

सुंदरनगर/मंडीः कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान कई युवा बेरोजगार हो गए थे. बाहरी राज्यों से प्रदेश लौटे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जारी स्कील रजिस्टर पोर्टल एक मददगार कदम साबित हो रहा हैं. इसके चलते बाहरी राज्यों से अपनी नौकरी छोड़ कर हिमाचल लौटे युवा इस पोर्टल के माध्यम से अपनी अविजिका कमा सकते हैं.

जानकारी देते हुए रोजगार कार्यालय सुंदरनगर के प्रभारी लाल सिंह राव ने कहा कि आनलाइन स्कील रजिस्टर पोर्टल के तहत अभी तक कार्यालय को 1650 लोगों का डाटा मिल चुका है. साथ ही उन्हें कार्यालय से फोन के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से कोविड-19 के दौरान अपनी नौकरियों को छोड़कर बाहरी राज्यों से आए बेरोजगारों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा. आवेदकों को पोर्टल पर अपना डाटा प्रेषित करना है और इस पर पहले से मौजूद एम्प्लायर से सीधे बेरोजगारों को काम मिलेगा.

लाल सिंह राव ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद अब तक 515 बेरोजगारों के नाम कार्यालय में पंजीकृत किए गए हैं. साथ ही 98 बेरोजगारों को हर महीने एक हजार रुपए का भत्ता दिया गया है. उन्होंने कहा कि शारीरिक तौर पर असक्षम बेरोजगारों को 1500 रुपए हर महा दिए गए हैं. राव ने कहा कि कार्यालय खुलने के बाद कोरोना के चलते 98 बेरोजगारों ने पहली बार रोजगार कार्यालय में आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास भत्ता के तहत 6 आवेदन भी कार्यालय में आए हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उद्योग निदेशालय बंद

सुंदरनगर/मंडीः कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान कई युवा बेरोजगार हो गए थे. बाहरी राज्यों से प्रदेश लौटे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जारी स्कील रजिस्टर पोर्टल एक मददगार कदम साबित हो रहा हैं. इसके चलते बाहरी राज्यों से अपनी नौकरी छोड़ कर हिमाचल लौटे युवा इस पोर्टल के माध्यम से अपनी अविजिका कमा सकते हैं.

जानकारी देते हुए रोजगार कार्यालय सुंदरनगर के प्रभारी लाल सिंह राव ने कहा कि आनलाइन स्कील रजिस्टर पोर्टल के तहत अभी तक कार्यालय को 1650 लोगों का डाटा मिल चुका है. साथ ही उन्हें कार्यालय से फोन के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से कोविड-19 के दौरान अपनी नौकरियों को छोड़कर बाहरी राज्यों से आए बेरोजगारों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा. आवेदकों को पोर्टल पर अपना डाटा प्रेषित करना है और इस पर पहले से मौजूद एम्प्लायर से सीधे बेरोजगारों को काम मिलेगा.

लाल सिंह राव ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद अब तक 515 बेरोजगारों के नाम कार्यालय में पंजीकृत किए गए हैं. साथ ही 98 बेरोजगारों को हर महीने एक हजार रुपए का भत्ता दिया गया है. उन्होंने कहा कि शारीरिक तौर पर असक्षम बेरोजगारों को 1500 रुपए हर महा दिए गए हैं. राव ने कहा कि कार्यालय खुलने के बाद कोरोना के चलते 98 बेरोजगारों ने पहली बार रोजगार कार्यालय में आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास भत्ता के तहत 6 आवेदन भी कार्यालय में आए हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उद्योग निदेशालय बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.