ETV Bharat / city

यहां अन्न के लिए खूब बरसा धन, सरकार ने किसानों को अनुदान में बांटे 48 लाख

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 4:51 PM IST

करसोग में कृषि उपज बढ़ाने और किसानों की आय दोगुना करने के लिए चालू वित्त वर्ष में किसानों को प्रमाणित बीजों और कृषि उपकरण खरीदने पर 48 लाख की राशि अनुदान के रूप में वितिरित की गई है.

grant to farmers at karsog of mandi
grant to farmers at karsog of mandi

मंडीः जिला मंडी के उपमंडल करसोग में कृषि उपज बढ़ाने और किसानों की आय दोगुना करने के लिए चालू वित्त वर्ष में किसानों को प्रमाणित बीजों और कृषि उपकरण खरीदने पर 48 लाख की राशि अनुदान के रूप में बांटी गई है.

कृषि विभाग के माध्यम से विकासखंड में ये राशि खरीफ और रबी सीजन में बांटी गई. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रमाणित बीजों पर 15 लाख और कृषि उपकरणों जैसे पॉवर टीलर, ट्रेक्टर सहित उपकरण पर 33 लाख की अनुदान राशि किसानों के खाते में डाली गई है.

विभाग ने बताया कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. इसमें मुख्यमंत्री खेत संरक्षण, मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस नवीकरण योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सौर सिंचाई योजना व राज्य कृषि यंत्रीकरण जैसी कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं.

वीडियो.

कृषि विभाग का कहना है कि सरकार की इन योजनाओं से किसान अपनी आमदनी बढ़ाने में सफल हो रहे हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में अब किसानों की आर्थिकी भी मजबूत हो रही है. इस बार रबी सीजन में कृषि विभाग से अनुदान पर बीज खरीद कर किसानों ने सरकार की योजना का भरपूर लाभ उठाया है.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रबी सीजन में 1 हजार किसानों ने अनुदान पर बीज खरीदा है. इन बीजों पर सरकार ने अनुदान के तौर पर 7 लाख की राशि खर्च की है. ऐसे में किसानों को बाजार से काफी सस्ते दाम पर बीज उपलब्ध हुए हैं.

विभाग के अनुसार खरीफ सीजन में किसानों को इन बीजों पर 9 लाख 26 हजार का अनुदान दिया गया. वहीं, कृषि उपकरणों पर 33 लाख का अनुदान दिया गया है. इसके तहत किसानों को 6 बड़े ट्रेक्टर, 25 चैप कट्टर, 25 पावर टीलर, 25 झाड़ी कटर, 25 बिजली से चलने वाली मोटरें, 1 हज़ार स्प्रे पंप खरीदने पर 33 लाख का अनुदान दिया गया है.

कृषि विभाग करसोग खंड एसएमएस रामकृष्ण चौहान का कहना है कि सरकार ने कृषि उपज बढ़ाने के लिए किसानों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है. जिसके तहत किसानों को अनुदान के रूप में 48 लाख की राशि दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज: हरा सोना-खरा सोना...हिमाचली वन क्षेत्र में लगातार विस्तार, दो साल में 333.52 वर्ग KM बढ़ी हरियाली

मंडीः जिला मंडी के उपमंडल करसोग में कृषि उपज बढ़ाने और किसानों की आय दोगुना करने के लिए चालू वित्त वर्ष में किसानों को प्रमाणित बीजों और कृषि उपकरण खरीदने पर 48 लाख की राशि अनुदान के रूप में बांटी गई है.

कृषि विभाग के माध्यम से विकासखंड में ये राशि खरीफ और रबी सीजन में बांटी गई. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रमाणित बीजों पर 15 लाख और कृषि उपकरणों जैसे पॉवर टीलर, ट्रेक्टर सहित उपकरण पर 33 लाख की अनुदान राशि किसानों के खाते में डाली गई है.

विभाग ने बताया कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. इसमें मुख्यमंत्री खेत संरक्षण, मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस नवीकरण योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सौर सिंचाई योजना व राज्य कृषि यंत्रीकरण जैसी कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं.

वीडियो.

कृषि विभाग का कहना है कि सरकार की इन योजनाओं से किसान अपनी आमदनी बढ़ाने में सफल हो रहे हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में अब किसानों की आर्थिकी भी मजबूत हो रही है. इस बार रबी सीजन में कृषि विभाग से अनुदान पर बीज खरीद कर किसानों ने सरकार की योजना का भरपूर लाभ उठाया है.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रबी सीजन में 1 हजार किसानों ने अनुदान पर बीज खरीदा है. इन बीजों पर सरकार ने अनुदान के तौर पर 7 लाख की राशि खर्च की है. ऐसे में किसानों को बाजार से काफी सस्ते दाम पर बीज उपलब्ध हुए हैं.

विभाग के अनुसार खरीफ सीजन में किसानों को इन बीजों पर 9 लाख 26 हजार का अनुदान दिया गया. वहीं, कृषि उपकरणों पर 33 लाख का अनुदान दिया गया है. इसके तहत किसानों को 6 बड़े ट्रेक्टर, 25 चैप कट्टर, 25 पावर टीलर, 25 झाड़ी कटर, 25 बिजली से चलने वाली मोटरें, 1 हज़ार स्प्रे पंप खरीदने पर 33 लाख का अनुदान दिया गया है.

कृषि विभाग करसोग खंड एसएमएस रामकृष्ण चौहान का कहना है कि सरकार ने कृषि उपज बढ़ाने के लिए किसानों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है. जिसके तहत किसानों को अनुदान के रूप में 48 लाख की राशि दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज: हरा सोना-खरा सोना...हिमाचली वन क्षेत्र में लगातार विस्तार, दो साल में 333.52 वर्ग KM बढ़ी हरियाली

Intro:किसानों को प्रमाणित बीजों के लिए 15 लाख और कृषि उपकरणों पर दिया गया 33 लाख का अनुदानBody:प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था की शिखर की ओर ले जाने के लिए सरकार ने अन्न पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों पर जमकर धन वर्षा की है। उपमंडल करसोग में कृषि उपज बढ़ाकर किसानों की आय दुगना करने के लिए चालू वित्त वर्ष में किसानों को प्रमाणित बीजों और कृषि उपकरण खरीदने पर 48 लाख की राशि अनुदान के रूप में बांटी गई है। कृषि विभाग के माध्यम से विकासखंड में ये राशि खरीफ व रबी सीजन में बांटी गई है। इस दौरान प्रमाणित बीजों पर 15 लाख और कृषि उपकरणों जैसे पॉवर टीलर, ट्रेक्टर सहित उपकरण पर 33 लाख की अनुदान राशि किसानों के खाते में डाली गई है। सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इसमें मुख्यमंत्री खेत संरक्षण, प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान, मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस नवीकरण योजना, फसल विविधिकरण प्रोत्साहन योजना, डॉ. वाईएस परमार किसान स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सौर सिंचाई योजना, जल से कृषि को बल योजना व राज्य कृषि यंत्रीकरण जैसी कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं। सरकार की इन योजनाओं को हाथों हाथ लिया है और किसान अपनी आमदनी बढ़ाने में भी सफल रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में अब किसानों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो रही है। रबी सीजन में 1 हजार किसानों ने उठाया सुविधा का लाभ: चालू रबी सीजन में कृषि विभाग से अनुदान पर बीज खरीद कर किसानों ने सरकार की योजना का भरपूर लाभ उठाया है। रबी सीजन में 1 हजार किसानों ने अनुदान पर बीज खरीदा है। इसमें 254 क्विंटल गन्दम, 130 क्विंटल मटर, 100 क्विंटल आलू, चना 120 किलो, मूली 30 किलो, धनिया 30 किलो, पालक 2 क्विंटल, सर्दियों में पशुधन के चारे के लिए 350 किसानों को जई 6 क्विंटल व 8 क्विंटल बरसीन का बीज अनुदान पर वितरित किया गया। इन बीजों पर सरकार ने अनुदान के तौर पर 7 लाख की राशि खर्च की है। ऐसे में किसानों को बाजार से काफी सस्ते दाम पर बीज उपलब्ध हुए हैं। इसके अतिरिक्त चालू वित्त वर्ष में ही खरीफ सीजन में 3,300 किसानों ने अनुदान पर कृषि विभाग से बीज की खरीद की है। इसमें 415 क्विंटल मक्की बीज, 45 क्विंटल धान व 11 क्विंटल पशु चारा खरीदा गया। इस तरह से खरीफ सीजन में किसानों को इन बीजों पर 9 लाख 26 हजार का अनुदान दिया गया। कृषि उपकरणों पर 33 लाख का अनुदान: किसान कम मेहनत में अधिक उपज प्राप्त कर सके, इसके लिए किसानों को अनुदान पर कृषि उपकरण खरीदने की सुविधा भी दी जा रही है। इसके तहत तहत किसानों को 6 बड़े ट्रेक्टर, 25 चैप कट्टर, 25 पावर टीलर, 25 झाड़ी कटर, 25 बिजली से चलने वाली मोटरें, 1 हज़ार स्प्रे पंप खरीदने पर 33 लाख का अनुदान दिया गया है।
Conclusion:कृषि विभाग करसोग खंड एसएमएस रामकृष्ण चौहान का कहना है कि सरकार ने कृषि उपज बढ़ाने के लिए किसानों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। जिसके तहत किसानों को अनुदान के रूप में 48 लाख की राशि दी जा चुकी है।
Last Updated : Jan 1, 2020, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.