मंडी: बल्ह घाटी से एक 20 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है. युवती के लापता होने के बाद परिजनों ने बल्ह पुलिस थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पुलिस को दी तहरीर में परिजनों ने कहा है कि 11 फरवरी को सुबह पांच बजे उनकी बेटी अचानक बिना कोई सूचना दिए चली गई. रिश्तेदारी व अन्य जगहों में काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
परिजनों ने युवती को खोजे जाने को लेकर लोगों से भी मदद की अपील की है. वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सभी थानों को रिपोर्ट भेजी है जिससे युवती का पता लगाया जा सके. इस संबंध में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि युवती के गुमशुदा होने की शिकायत बल्ह थाना में मिली है. पुलिस ने मामले में छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों पर गिरी चिंतपूर्णी मंदिर आयुक्त की गाज, सभी सेवाएं की रद्द