ETV Bharat / city

मंडी के करसोग में चार पंचायतें हुई धुंआ मुक्त, 143 महिलाओं को बांटे गए निशुल्क गैस कनेक्शन

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 7:59 PM IST

करसोग उपमंडल में मंगलवार को मैहरन, कांडी-सपनोट, शैदल व सरतयोला पंचायत की143 महिलाओं को गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए.

करसोग उपमंडल में बांटे गए निशुल्क गैस कनेक्शन

मंडी: जिला के करसोग उपमंडल में मंगलवार को उज्जवला योजना के तहत मैहरन, कांडी-सपनोट, शैदल व सरतयोला पंचायत की 143 महिलाओं को विधायक हीरा लाल ने निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे.

करसोग में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक हीरा लाल ने उज्जवला योजना के मैहरन पंचायत की 54 महिलाओं, कांडी सपनोट की 40 महिलाओं, सरतयोला पंचायत के 28 महिलाओं और शैदल पंचायत की 21 महिलों को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए. हालांकि अभी भी करसोग की 20 पंचायटों में गैस कनेक्शन वितरित करना बाकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

करसोग विधायक हीरा लाल ने बताया कि 21पंचायतों के लाभार्थी परिवारों को 30 नवम्बर तक गैस कनेक्शन वितरित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस योजना से करसोग की सभी पंचायतें धुआं मुक्त होने जा रही हैं.

बता दें कि उपमंडल करसोग की चार पंचायतों को गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए हैं.

मंडी: जिला के करसोग उपमंडल में मंगलवार को उज्जवला योजना के तहत मैहरन, कांडी-सपनोट, शैदल व सरतयोला पंचायत की 143 महिलाओं को विधायक हीरा लाल ने निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे.

करसोग में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक हीरा लाल ने उज्जवला योजना के मैहरन पंचायत की 54 महिलाओं, कांडी सपनोट की 40 महिलाओं, सरतयोला पंचायत के 28 महिलाओं और शैदल पंचायत की 21 महिलों को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए. हालांकि अभी भी करसोग की 20 पंचायटों में गैस कनेक्शन वितरित करना बाकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

करसोग विधायक हीरा लाल ने बताया कि 21पंचायतों के लाभार्थी परिवारों को 30 नवम्बर तक गैस कनेक्शन वितरित किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस योजना से करसोग की सभी पंचायतें धुआं मुक्त होने जा रही हैं.

बता दें कि उपमंडल करसोग की चार पंचायतों को गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए हैं.

Intro:गृहणी सुविधा योजना के तहत मैहरन पंचायत में सबसे अधिक 54 महिलाओं को मिले सिलेंडरBody:यहां चार पंचायतें हुई धुंआ मुक्त, एक ही दिन में निशुल्क बांटे गए 143 गैस कनेक्शन

करसोग
करसोग में मंगलवार को चार और पंचायतें धुंआ मुक्त हो गई। यहां सपनोट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मैहरन, कांडी-सपनोट, शैदल व सरतयोला पंचायत में 143 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए। इसमें गैस सिलेंडर सहित एक चूल्हा दिया गया। करसोग के विधायक हीरा लाल ने गैस कनेक्शन वितरित किए। मैहरन पंचायत में महिलाओं को सबसे अधिक 54 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए। इसके अलावा कांडी सपनोट की 40 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन मिले। सरतयोला पंचायत में 28 परिवारों और शैदल में 21 परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए। इन चारों पंचायतों में आवेदन करने वाले सभी वर्गों के परिवारों को गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। अब करसोग में 20 के करीब पंचायतों में गैस कनेक्शन दिए जाने बाकी है। विधायक हीरा लाल का कहना है कि बाकी बची पंचायतों में भी 30 नवम्बर तक गैस कनेक्शन वितरित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस योजना से करसोग की सभी पंचायतें धुआं मुक्त होने जा रही है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम का आभार व्यक्त किया है।Conclusion:विधायक हीरा लाल का कहना है कि बाकी बची पंचायतों में भी 30 नवम्बर तक गैस कनेक्शन वितरित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस योजना से करसोग की सभी पंचायतें धुआं मुक्त होने जा रही है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम का आभार व्यक्त किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.