ETV Bharat / city

कैंसर पीड़ित बेटी के इलाज के लिए प्रेमी संग कर रही थी पैसे की उगाही,  सुबह ही दोनों नशे में हो जाते थे टल्ली - कैंसर से पीड़ित बेटी के इलाज के लिए महिला प्रेमी संग कर रही थी पैसे की उगाही

ग्राम पंचायत कधार के भौरधार गांव में कैंसर पीड़ित कमला देवी की मदद के लिए लोगों से उगाही जा रही धन राशि मामले को लेकर एक खुलासा हुआ है. दरअसल पीड़ित की मां अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी के इलाज के नाम पर पैसे उगाही कर रही थी.

महिला और प्रेमी से पूछताछ करती टीम
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 1:34 PM IST

मंडी: जोगिंद्ननगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कधार के भौरधार गांव में कैंसर पीड़ित कमला देवी की मदद के लिए लोगों से उगाही जा रही धन राशि मामले को लेकर एक खुलासा हुआ है. दरअसल लड़की की मां बदारी देवी जिस शख्स के साथ जोगिंदरनगर बाजार में धरने पर बैठकर भीख मांग रही थी, वो उसका पति नहीं बल्कि प्रेमी है.

मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति की सात साल पहले मौत हो चुकी है. बदारी देवी के साथ ब्रहस्तु नाम से रह रहे प्रेमी का असली नाम राजू है और वह नेपाली मूल का है. महिला कैंसर से पीड़ित अपनी बेटी के इलाज के लिए प्रेमी के साथ मिलकर लोगों से तीन लाख से अधिक रुपये की उगाही कर चुकी है. दिन भर भीख मांगने के बाद ये प्रेमी जोड़ा शराब और शबाब में मस्त हो जाता है. कैंसर से पीड़ित बदारी देवी की बेटी कमला की नाबालिग उम्र में ही तीन शादियां हो चुकी हैं.

बारह साल की उम्र में कमला की पहली शादी जोगिंदरनगर के द्राहल में हुई थी, लेकिन बह कुछ दिन बाद पति को छोड़ कर मायके आ गई. फिर जबरन उसकी दूसरी शादी चौहारघाटी की धमच्याण पंचायत के शालू पधर गांव में हुई, वहां से भी नाबालिग वापस आ गई. तीसरी शादी मंडी जिला के कोटली में हुई थी, लेकिन कमला क्षय रोग(टीबी) का शिकार हो गई और समय पर इलाज न मिलने के कारण टीबी बिगड़ने से कैंसर का शिकार हो गई. बेटी की बीमारी का फायदा उठाकर मां ने प्रेमी के साथ मिलकर लोगों से उगाही करना शुरू कर दी.

बदारी देवी ने बताया कि पति के मरने के बाद उसकी मुलाकात राजू नाम के शख्स से हुई थी, तभी दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद दोनों वैष्णों माता मंदिर नारला में शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन ग्राम पंचायत कधार में दर्ज किए गए रिकॉर्ड में बदारी देवी विधवा है.

महिला का प्रेमी राजू पहले ग्राम पंचायत उरला के खाभल गांव में दिव्यांग दंपति महिला से शादी कर चुका है और उसकी दो बेटियां भी हैं. राजू अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता है,क्योंकि वो भी दिव्यांग है. वहीं, राजू की पत्नी और बेटियों का कोई अता पता नहीं है. महिला का प्रेमी पहले पधर में सफाईकर्मी की नौकरी कर अपना गुजारा करता था, लेकिन मनमर्जी से काम पर आने के कारण व्यापार मंडल ने राजू को काम से निकाल दिया. ऐसे में राजू और बदारी कैंसर से पीड़ित बेटी के इलाज के नाम पर पिछले दो साल से धन उगाही कर रहे हैं, जबकि बेटी का कोई इलाज नहीं किया गया.

वीडियो

धर्मशाला के समाजसेवी संजय शर्मा मंगलवार को कधार पंचायत के भौरधार में पीड़ित लड़की से मिलने पहुंचे, जहां बदारी देवी और राजू की शराब की महफिल सजी हुई थी. मदद के लिए पहुंचे संजय शर्मा ने जब पूछताछ शुरू की तो दोनों ने चंदा मांग लाखों रुपए इकट्ठा करने की बात कही.

तहसीलदार जोगिंदरनगर विचित्र सिंह ने बताया कि प्रशासन ने भौरधार गांव में टीम भेजकर मामले की जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि की रिपोर्ट के अनुसार दोनों बेटी के इलाज के नाम पर पैसे उगाहते हैं, जबकि बेटी का कोई इलाज नहीं किया गया है. अब प्रशासन पीड़ित लड़की का इलाज करवाएगा.

मंडी: जोगिंद्ननगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कधार के भौरधार गांव में कैंसर पीड़ित कमला देवी की मदद के लिए लोगों से उगाही जा रही धन राशि मामले को लेकर एक खुलासा हुआ है. दरअसल लड़की की मां बदारी देवी जिस शख्स के साथ जोगिंदरनगर बाजार में धरने पर बैठकर भीख मांग रही थी, वो उसका पति नहीं बल्कि प्रेमी है.

मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति की सात साल पहले मौत हो चुकी है. बदारी देवी के साथ ब्रहस्तु नाम से रह रहे प्रेमी का असली नाम राजू है और वह नेपाली मूल का है. महिला कैंसर से पीड़ित अपनी बेटी के इलाज के लिए प्रेमी के साथ मिलकर लोगों से तीन लाख से अधिक रुपये की उगाही कर चुकी है. दिन भर भीख मांगने के बाद ये प्रेमी जोड़ा शराब और शबाब में मस्त हो जाता है. कैंसर से पीड़ित बदारी देवी की बेटी कमला की नाबालिग उम्र में ही तीन शादियां हो चुकी हैं.

बारह साल की उम्र में कमला की पहली शादी जोगिंदरनगर के द्राहल में हुई थी, लेकिन बह कुछ दिन बाद पति को छोड़ कर मायके आ गई. फिर जबरन उसकी दूसरी शादी चौहारघाटी की धमच्याण पंचायत के शालू पधर गांव में हुई, वहां से भी नाबालिग वापस आ गई. तीसरी शादी मंडी जिला के कोटली में हुई थी, लेकिन कमला क्षय रोग(टीबी) का शिकार हो गई और समय पर इलाज न मिलने के कारण टीबी बिगड़ने से कैंसर का शिकार हो गई. बेटी की बीमारी का फायदा उठाकर मां ने प्रेमी के साथ मिलकर लोगों से उगाही करना शुरू कर दी.

बदारी देवी ने बताया कि पति के मरने के बाद उसकी मुलाकात राजू नाम के शख्स से हुई थी, तभी दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद दोनों वैष्णों माता मंदिर नारला में शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन ग्राम पंचायत कधार में दर्ज किए गए रिकॉर्ड में बदारी देवी विधवा है.

महिला का प्रेमी राजू पहले ग्राम पंचायत उरला के खाभल गांव में दिव्यांग दंपति महिला से शादी कर चुका है और उसकी दो बेटियां भी हैं. राजू अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता है,क्योंकि वो भी दिव्यांग है. वहीं, राजू की पत्नी और बेटियों का कोई अता पता नहीं है. महिला का प्रेमी पहले पधर में सफाईकर्मी की नौकरी कर अपना गुजारा करता था, लेकिन मनमर्जी से काम पर आने के कारण व्यापार मंडल ने राजू को काम से निकाल दिया. ऐसे में राजू और बदारी कैंसर से पीड़ित बेटी के इलाज के नाम पर पिछले दो साल से धन उगाही कर रहे हैं, जबकि बेटी का कोई इलाज नहीं किया गया.

वीडियो

धर्मशाला के समाजसेवी संजय शर्मा मंगलवार को कधार पंचायत के भौरधार में पीड़ित लड़की से मिलने पहुंचे, जहां बदारी देवी और राजू की शराब की महफिल सजी हुई थी. मदद के लिए पहुंचे संजय शर्मा ने जब पूछताछ शुरू की तो दोनों ने चंदा मांग लाखों रुपए इकट्ठा करने की बात कही.

तहसीलदार जोगिंदरनगर विचित्र सिंह ने बताया कि प्रशासन ने भौरधार गांव में टीम भेजकर मामले की जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि की रिपोर्ट के अनुसार दोनों बेटी के इलाज के नाम पर पैसे उगाहते हैं, जबकि बेटी का कोई इलाज नहीं किया गया है. अब प्रशासन पीड़ित लड़की का इलाज करवाएगा.

Intro:मंडी। जोगिंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कधार के भौरधार गांव में कैंसर से पीड़ित कमला देवी की मदद को लेकर लोगों से उगाही जा रही धन राशि मामले को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लड़की की माता बदारी देवी जिस शख्स के साथ जोगिंदरनगर बाजार में धरने पर बैठ कर भीख मांग रही थी। वह शख्स उसका पति नही बल्कि प्रेमी है। Body:महिला के पति की सात साल पहले मौत हो चुकी है। जो शख्स महिला का पति बन कर जोगिंदरनगर में अपना नाम ब्रह्स्तु बताता है उसका असली नाम राजू है, जो मूलतः नेपाली है। दोनों प्रेमी प्रेमिका कैंसर पीड़ित कमला के इलाज को लेकर संवेदना प्रकट कर लोगों से लगभग तीन लाख से अधिक रकम की उगाही कर चुके हैं। दिन भर भीख मांगने के बाद शाम को यह प्रेमी जोड़ा शराब और शबाब में मस्त हो जाता है। गांव में इस जोड़े की हरकत से अन्य ग्रामीण भी परेशान हैं। हैरान करने वाली अगली दुखभरी कहानी सुनकर दिल पसीज जाता है। पीड़ित कमला इसी माह अठारह वर्ष की आयु पूरी कर बालिग होती है। जबकि नाबालिग उम्र में ही लड़की की तीन शादी हो चुकी है। बारह साल की उम्र में कमला की पहली शादी जोगिंदरनगर के द्राहल में होती है। जहां से नाबालिग पति को छोड़ कर मायके आ जाती है। फिर जबरन दूसरी शादी चौहारघाटी की धमच्याण पंचायत के शालू पधर गांव में होती है। वहां से भी नाबालिग वापिस आ जाती है। अब तीसरी शादी मंडी जिला के कोटली में हुई है। लेकिन कमला क्षय रोग(टीबी) का शिकार हो जाती है। जिसका समय रहते उपचार न मिलने पर टीबी बिगड़ जाता है और पीड़िता कैंसर का शिकार हो जाती है। 
बदारी देवी का कहना है कि पति के मरने के बाद उसकी मुलाकात राजू नाम के शख्स से होती है। जो पधर बाजार में सफाईकर्मी की नौकरी करता था। दोनों को पहली मुलाकात में प्यार हो जाता है। राजू बदारी देवी के घर भौरधार पहुंच जाता है। दोनों का कहना है कि उन्होंने वैष्णो माता मंदिर नारला में शादी की रश्म पूरी की है। लेकिन ग्राम पंचायत कधार के रिकार्ड में बदारी देवी विधवा है। राजू नाम का यह नेपाली शख्स इससे पहले ग्राम पंचायत उरला के खाभल गांव में दिव्यांग दंपति बुधु राम और टाटी की बेटी से शादी रचा चुका है। जहां इसकी दो बेटियां भी हैं। राजू यहां अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता है, चूंकि वह भी दिव्यांग है। लेकिन आजकल महिला और बेटियों का कोई अता पता नही है। शराब के नशे का आदि राजू पधर में सफाईकर्मी की नौकरी कर अपना गुजारा करता रहा। लेकिन बाद में रूटीन पर काम पर न आने पर व्यापार मंडल ने राजू को काम से निकाल दिया। ऐसे में एन मौके पर राजू और बदारी का प्यार परवान चढ़ गया। कैंसर से पीड़ित बेटी के इलाज के नाम पर दोनों पिछले दो साल से इसी तरह धन उगाही करते आ रहे हैं। जबकि बेटी का कोई उपचार नही किया गया। जिसकी हालत अब नाजुक है। 

----
समाजसेवी संजय शर्मा गांव पहुंचे तो हुआ खुलासा
धर्मशाला के समाजसेवी संजय शर्मा मंगलवार तड़के कधार पंचायत के भौरधार पहुंचे। जहां बदारी देवी और राजू की शराब की महफ़िल सजी हुई थी। मदद के लिए पहुंचे संजय शर्मा ने जब पूछताछ शुरू की तो दोनों ने चंदा मांग लाखों रुपए इकट्ठा करने की बात कबूल की।

Conclusion:तहसीलदार जोगिंदरनगर विचित्र सिंह ने बताया कि प्रशासन ने भौरधार गांव में टीम भेज मामले की जांच पूरी कर ली है। रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेज दी है। जांच में चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुई हैं। पंचायत प्रतिनिधि की रिपोर्ट अनुसार दोनों बेटी के इलाज के नाम पर पैसे उगाहते हैं, जबकि कोई इलाज नही किया गया है। प्रशासन अब मामले पर गंभीर है, पीड़ित लड़की का इलाज करवाया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.